HSSC TGT Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की चाह रख रहे उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने शिक्षकों के बंपर पदों पर भर्तियां निकाली है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक टीजीटी के कुल 7471 पदों पर वेकेंसी निकाली गई है। इन पदों पर जिन भी उम्मीदवारों को आवेदन करना है वे आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक के माध्यम से भी इसके लिए एक क्लिक में आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन की शुरूआत 23 फरवरी 2023 से होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च 2023 है। वहीं उम्मीदवार 20 मार्च 2023 तक फीस का भुगतान कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। वहीं उसकी आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
और पढ़िए – SSC CGL 2022 Admit Card: टियर 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां समझ लें एग्जाम पैटर्न
आवेदन से जुड़ी मुख्य तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख – 23 फरवरी 2023
आवेदन की आखिरी तारीख – 15 मार्च 2023
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख – 20 मार्च 2023
योग्यता
-उम्मीदवार के पास कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
-प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा/डी.एल.एड/बी.एड।
-मैट्रिक या उच्चतर में एक विषय के रूप में हिंदी / संस्कृत होना चाहिए।
आयु सीमा
इन पदों के लिए 18 से 42 साल उम्र के उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद से आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
और पढ़िए – नौकरी से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By