SHO Appointment 2025: स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) की नियुक्ति के प्रोसेस में बड़ा बदलाव किया गया है। दिल्ली पुलिस अब नियुक्ति के लिए योग्यता के आधार पर परीक्षा कराएगी। इस नई प्रणाली का उद्देश्य चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता को बढ़ावा देना है। यह परीक्षा 18 मार्च को वजीराबाद स्थित दिल्ली पुलिस अकादमी में आयोजित कराई जाएगी। इतिहास में पहली बार होगा, जब इस पोस्ट के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जानिए इस परीक्षा में किन सब्जेक्ट से रिलेटेड सवाल पूछे जाएंगे।
18 मार्च को होगी परीक्षा
दिल्ली पुलिस स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) की नियुक्ति के लिए योग्यता आधारित परीक्षा शुरू कर रही है। एसएचओ की पोस्टिंग सीनियरिटी और अनुभव के आधार पर होती थी, लेकिन इस नई प्रणाली के बाद से नियुक्ति का पैटर्न बदल जाएगा। जिसका उद्देश्य चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाना है। अब से एसएचओ पदों के लिए आवेदन में भी प्रतिस्पर्धी देखने को मिलेगी। यह परीक्षा कल यानी 18 मार्च को वजीराबाद स्थित दिल्ली पुलिस अकादमी में आयोजित कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें: बिना इंटरव्यू वाली 5 सरकारी नौकरियां, सिर्फ मेरिट पर होती है भर्ती
पश्चिमी दिल्ली के एक इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि यह मुश्किल कॉम्पटीशन है, जिसमें केवल 15 ही अभ्यर्थी सफल हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि रोजाना पुलिस ड्यूटी और परीक्षा की तैयारी के बीच संतुलन बनाना बहुत मुश्किल काम है, लेकिन हम इस पद के महत्व को भी बहुत अच्छे से जानते हैं।
परीक्षा में कैसे सवाल?
परीक्षा में उम्मीदवारों से कानून और पुलिसिंग अधिनियम से सवाल पूछे जाएंगे। जिसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA), साइबर अपराध और आईटी कौशल, NDPS अधिनियम, पोक्सो अधिनियम, जेजे अधिनियम, शस्त्र अधिनियम, दिल्ली पुलिस अधिनियम, दिल्ली आबकारी अधिनियम और कंपनी अधिनियम से सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा को एक गेम-चेंजर के तौर पर देखा जा रहा है। जिस पर सीनियर अधिकारियों का कहना है कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि इसमें केवल योग्य उम्मीदवारों को ही मौका मिल पाएगा।
ये भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए CISF में 1000 पदों पर वैकेंसी, आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू