Sarkari Naukri: सरकार के कई विभागों में नौकरी पाने का यह अच्छा मौका है। इस समय कई जगह भर्तियां चल रही हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह अच्छी खबर है। रेलवे और बैंक में भी हजारों पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड कई पदों पर भर्तियां कर रहा है। इसके लिए आप omcltd.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां कुल 100 पदों पर भर्तियां होनी हैं। उम्मीदवारों का चयन 2 घंटे की कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से होगा। इसके लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये हैं।
वहीं करेंसी नोट प्रेस, नासिक भी भर्तियां कर रहा है। आवेदन करने की अंतिम तारीख आज यानी 18 नवंबर है। ऐसे में जल्द से जल्द अप्लाई कर दें। इसमें कुल 117 पदों पर भर्ती होनी है। आप cnpnashik.spmcil.com. पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप जनरल कैटेगरी से हैं तो आपको 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा और अगर आप आरक्षित वर्ग से हैं तो 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। इसमें कुछ पदों पर 95 हजार रुपये तक सैलरी है।
ये भी पढ़ें-Rajasthan Election 2023: ‘कांग्रेस स्वभाव से ही दलित विरोधी’, पढ़ें-भरतपुर में पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा
रेलवे में नौकरी का मौका
वहीं नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (NCR) के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने अप्रेंटिसशिप का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें 1,664 पदों पर भर्तियां होनी हैं। यह प्रयागराज डिवीजन के लिए है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आप rrcpryj.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आयु सीमा 15-24 साल है। आरक्षित वर्ग को नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी।
बैंक में नौकरी का मौका
वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी कई पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। यहां हजारों पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आप sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कुल 8,283 पदों पर भर्ती होनी है। ये पद जूनियर एसोसिएट्स के हैं। योग्यता की बात करें तो आप तभी अप्लाई कर सकते हैं जब आपने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन किया हो। केवल 20-28 साल तक के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। रिजर्व कैटेगरी के छात्रों को नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी।
ये भी पढ़ें- IND Vs AUS Final: क्रिकेट प्रेमियों को रेलवे की बड़ी सौगात, ट्रेन से करनी है यात्रा तो जरूर जान लें