---विज्ञापन---

Google का शानदार ऑफर! इस तारिख से पहले करें अप्लाई, हर महीने मिलेंगे 80 हजार रुपये, डिटेल्स में जानें

Google Internship: गूगल उन सभी प्रतिभाशाली लोगों को जल्द ही इन्टर्नशिप देने जा रहा है। जो काफी लम्बे समय से गूगल जैसे बड़े सॉफ़्टवेयर में नौकरी करने का सपना देख रहे है। हाल ही में गूगल ने विंटर इन्टर्नशिप की घोषणा कर दी है। इससे काफी लोगों को गूगल से जुड़ने का मौका मिल सकता […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 12, 2023 15:40
Share :
google, Internship, google internship, 80000, Software Engineering Intern, Winter 2024, Bachelors degree, Master’s degree, Technology field, Software experience, Bangalore, Hyderabad, Monthly salary, Application process

Google Internship: गूगल उन सभी प्रतिभाशाली लोगों को जल्द ही इन्टर्नशिप देने जा रहा है। जो काफी लम्बे समय से गूगल जैसे बड़े सॉफ़्टवेयर में नौकरी करने का सपना देख रहे है। हाल ही में गूगल ने विंटर इन्टर्नशिप की घोषणा कर दी है। इससे काफी लोगों को गूगल से जुड़ने का मौका मिल सकता है। गूगल ने अपने इन्टर्नशिप 2024 की घोषणा करते हुए कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां को साझा किया है। गूगल ने सॉफ़्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्न के रूप में कंपनी के मेन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को समझाने और साथ ही गूगल की तकनीकी पॉवर में आने वाली चुनौतियों से निपटने और गूगल की पॉवर को बढ़ने कि कई तकनीकों के बारे में जानकारी देने के लिए गूगल इन्टर्नशिप की योजना बनाई है।

अप्लाई करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट या संबंधित तकनीकी क्षेत्र के साथ एक सहयोगी, ग्रेजुएट या मास्टर डिग्री कार्यक्रम में नामांकन होना आवश्यक है। साथ ही एक से अधिक भाषाओं और कोडिंग दक्षता का ज्ञान होना भी जरूरी है। सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट का एक्सपोजर, अंग्रेजी में फ्लूएंट कम्यूनिकेशन, मोबाइल एप्लिकेशन डेवलेपमेंट, नेटवर्किंग, बड़े सॉफ्टवेयर सिस्टम विकसित करना, रिट्रीवल के साथ-साथ किसी विश्वविद्यालय अवधि के बाहर कम से कम 6 महीने के लिए फुल टाइम वर्क की उपलब्धता होनी जरूरी है।

---विज्ञापन---

Google Internship के लिए जरूरी डिटेल्स

  • वेतन: 83,947 रुपये प्रति माह।
  • नौकरी के स्थान: बैंगलोर और हैदराबाद।
  • आवेदन की लास्ट डेट: 1 अक्टूबर, 2023 से पहले आवेदन करें।
Google Internship के लिए कैसे करें आवेदन

गूगल इन्टर्नशिप के लिए आप लिंक्डइन एप्प के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते है। आप गूगल इन्टर्नशिप के लिए गूगल को सीधे गूगल की वेबसाइट पर संदेश भी भेज सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन- गूगल कॅरिअर्स सेक्शन में जाकर आप इंटरर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप https://careers.google.com/students/ देख सकते हैं। यहां स्टूडेंट्स इंटर्नशिप के अलावा स्कॉलरशिप व ग्रांट्स से जुड़े कई अवसरों के बारे भी में जान सकते हैं। 1 अक्टूबर, 2023 को अप्लाई करने की अंतिम तिथि है।आप यहां वर्कप्लेस बैंगलोर, कर्नाटक, हैदराबाद या तेलंगाना चुन सकते है।

इन्टर्नशिप होता क्या है?

इन्टर्नशिप का मतलब नौकरी शुरू करने वाले उन विश्वविद्यालय के छात्रों या युवकों के लिये प्रयोग किया जाता है, जो नौकरी के क्षेत्र में नये उतरे होते हैं और प्रशिक्षण के साथ ही व्यवसाय आरंभ करते हैं। इन्हें हिन्दी में प्रशिक्षु भी कहा जाता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Sep 12, 2023 03:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें