ECGC PO Admit Card 2025: अगर आपने 11 जनवरी को होने जा रही एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (ECGC) की प्रोबेशनरी ऑफिसर परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है तो ये आपके लिए जरूरी खबर है. ECGC ने उम्मीदवारों के लिए ECGC PO एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिया है. रजिस्टर्ड उम्मीदवार अब ऑफिशियल वेबसाइट ecgc.in से अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी देख सकते हैं. एडमिट कार्ड सीधे उम्मीदवारों को उनकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी भेजा गया है. उम्मीदवार जरूरत पड़ने पर इसे ऑनलाइन एक्सेस कर सकें.
एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में एंट्री के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट है और इसमें परीक्षा की जगह, रिपोर्टिंग टाइम, शिफ्ट की डिटेल्स और परीक्षा के दिन के निर्देशों जैसी जरूरी जानकारी होती है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे कॉल लेटर पहले से डाउनलोड कर लें, सभी डिटेल्स ध्यान से चेक करें और आखिरी समय में किसी भी परेशानी से बचने के लिए एक प्रिंटेड कॉपी तैयार रखें.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड :
ऑफिशियल वेबसाइट www.ecgc.in पर जाएं.
होमपेज पर मौजूद करियर्स सेक्शन पर क्लिक करें.
लेटेस्ट अनाउंसमेंट के तहत ECGC PO Admit Card 2025 टाइटल वाला लिंक ढूंढें.
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड डालें.
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले लें.
इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
अगर डिटेल्स में कोई गलती या गड़बड़ी मिलती है, तो कैंडिडेट्स को सुधार के लिए तुरंत ECGC अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए. परीक्षा के दिन सही एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड फोटो पहचान पत्र ले जाना जरूरी है. क्योंकि इसके बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी.










