BPSC 68th Prelims Result 2023: बीपीएसससी 68वीं प्रीलिम्स के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा (BPSC 68th CCE 2023) का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे 27 मार्च को जारी किया जाएगा।
इस दिन जारी होगा रिजल्ट
दरअसल बीपीएससी द्वारा जारी किए गए वार्षिक कैलेंडर के मुताबिक बीपीएससी के रिजल्ट की तारीख 27 मार्च 2023 बताई गई है। ऐसे में तीन दिन बाद लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा। इस परीक्षा में जिन भी छात्रों ने भाग लिया है वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। छात्र नीचे दी गई लिंक के माध्यम से भी इसे एक क्लिक में चेक कर सकते हैं।
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर 2022 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 30 दिसंबर 2022 तक का समय दिया गया था। वहीं, परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2023 को हुआ था।
और पढ़िए – CRPF Bharti 2023: सीआरपीएफ में निकली बंपर भर्तियां, कल से आवेदन शुरू, ये रही जरूरी डिटेल्स
BPSC 68th Prelims Result 2023: ऐसे कर पाएंगे चेक
-बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
-फिर बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
-फिर मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
-अब अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
BPSC 68th Prelims Result 2023: रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
BPSC 68th Prelims Passing percentage: क्या है पासिंग नंबर?
गौरतलब है कि, बिहार 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना होगा। जबकि, पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 36.5%, अन्य पिछड़ा वर्ग को 34%, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को 32% अंक हासिल करना जरूरी है।
और पढ़िए – नौकरी से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By