AIIMS Deoghar Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS ) देवघर ने संस्थान के विभिन्न विभागों में 73 सीधी भर्ती रिक्तियों (प्रतिनियुक्ति के आधार पर) को नोटिफिकेशन किया है।
इस तरह से होगा सिलेक्शन
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दें कि भर्तियों की खास बात ये है कि इनके लिए कई राउंड में एप्लीकेशन मंगाए जाएंगे और सभा का कट-ऑफ जारी होगा। हर राउंड के लिए आवेदन शुरू होने और खत्म होने की तारीख अलग-अलग रहेगी। जानकारी दे दें कि इस भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल के लिए आधिकारिक वेबसाइट aiimsdeoghar.edu.in पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
- प्रोफेसर – 26 पद
- एडिशनल प्रोफेसर – 16 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर – 11 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर – 19 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर (रीडर) कॉलेज ऑफ नर्सिंग – 1 पद
- पदों की संख्या : 72
ये भी पढ़ेंः SSC Phase X Additional Result: एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज X एडिशनल का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
देखें प्रोसेस
फर्स्ट राउंड
- आवेदन करने की लास्ट डेट : 10 जून
- हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट : 17 जून 2023
सेकंड राउंड
- आवेदन करने की लास्ट डेट : 15 जुलाई
- हार्डकॉपी जमा करने की लास्ट डेट : 22 जुलाई
थर्ड राउंड
- आवेदन करने की लास्ट डेट : 10 सितंबर
- हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट : 17 सितंबर
फोर्थ राउंड
- आवेदन करने की लास्ट डेट : 15 नवंबर
- हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट : 22 नवंबर 2023
लास्ट राउंड
- आवेदन करने की लास्ट डेट : 10 फरवरी
- हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट : 17 फरवरी 2024
ये भी पढ़ेंः DRDO recruitment 2023: डीआरडीओ में निकली नौकरियां, यहां चेक करें नोटिफिकेशन
एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 3000 रुपये शुल्क देना होगा।
सैलरी
सिलेक्ट होने पर शुरुआती महीने में सैलरी 37,000 से लेकर 67,000 रुपये तक है। इसके बाद में ये 1, 70,000 रुपये से लेकर 1,20,400 रुपये तक है। इसके साथ ही बहुत से एलाउंस भी हैं जो कैंडिडेट को मिलेंगे।
और पढ़िए – नौकरी से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By