AIIMS Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (Bathinda) विभिन्न विभागों के तहत सीनियर रेजिडेंट के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों की तलाश कर रहा है। एम्स भर्ती 2023 की आधिकारिक नोटिफिकेशन में इस भर्ती अभियान के जरिए एम्स बठिंडा में सीनियर रेजिडेंट के 70 पद पर की जाएगी।
उम्मीदवारों को सूचित कर दें कि इस भर्ती में केवल इंटरव्यू के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। भर्ती में उम्मीदवार को किसी तरह के लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। अधिक डिटेल्स के लिए नीचे जानकारी दी गई हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से देखें।
जानें योग्यता
उम्मीदवारों को संबंधित विशेषता में एमसीआई नियम के अनुसार स्नातकोत्तर डिग्री यानी एमडी, एमएस, डीएनबी उत्तीर्ण होना चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से समकक्ष होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।
आयु सीमा
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु में गणना 21 अप्रैल 2023 तक की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
जानें कब होगा इंटरव्यू
कब होगा वॉक-इन-इंटरव्यू: उम्मीदवारों को 21 व 22 अप्रैल 2023 को सुबह 09 बजे से लेकर 10 बजे तक डाक्यूमेंट्स के साथ न्यू एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक, मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग, एम्स, बठिंडा पहुंचना होगा।
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर 67,700 रुपये तक दिए जाएगे। इसके साथ ही उम्मीदवारों को अन्य भत्ता भी दिया जाएगा।
महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट
आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड की जरूरत होगी।
आवेदन शुल्क
इस अभियान के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क अदा करना होगा।