TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

Information

पंजाब पुलिस पूरी तरह सक्षम और आधुनिक तकनीक से लैस, कोई भी अपराध अनसुलझा नहीं: बलतेज पन्नू

पंजाब में मान सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत गैंगस्टरों और शूटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि आधुनिक तकनीक से लैस पंजाब पुलिस अपराधियों को देश के किसी भी कोने से पकड़ने में सक्षम है.

Author Edited By : Palak Saxena
Updated: Jan 12, 2026 20:49

आम आदमी पार्टी पंजाब के स्टेट मीडिया इंचार्ज बलतेज पन्नू ने दावा किया कि पंजाब पूरी तरह सुरक्षित है और कानून व्यवस्था पूरी तरह काबू में है. उन्होंने चेतावनी दी कि कानून को अपने हाथों में लेने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

सोमवार को पार्टी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पन्नू ने कहा कि विपक्ष के कुछ नेता अमन-कानून की स्थिति पर लगातार सवाल उठा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इसके उलट है. उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को दोहराते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति गोलियां चलाएगा या हिंसा करेगा, उसके साथ नरमी नहीं बरती जाएगी और उसे उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा.

---विज्ञापन---

सरपंच हत्या केस का हवाला देते हुए पन्नू ने बताया कि पंजाब पुलिस ने करीब 110 किलोमीटर तक सीसीटीवी फुटेज की जांच की, दूसरे राज्यों तक मुलजिमों का पीछा किया और छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद से दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि मुलजिमों को पनाह देने वाले व्यक्ति को भी काबू कर लिया गया है और अब शूटरों को पंजाब लाया जा रहा है.

उन्होंने आगे बताया कि लुधियाना के हैबोवाल इलाके में पुलिस पर गोलियां चलाने वाले गोदारा गैंग से जुड़े दो गैंगस्टरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है. इसी तरह स्पोर्ट्स प्रमोटर राणा बलाचौरिया से जुड़े मोहाली गोलीबारी मामले में दोनों शूटरों को कोलकाता, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है.

---विज्ञापन---

पन्नू ने गैंगस्टरों और शूटरों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जो यह समझते हैं कि वे पंजाब में अपराध करके दूसरे राज्यों में छुप सकते हैं, वे बड़ी गलतफहमी में हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस किसी भी राज्य में जाकर उनका पीछा करेगी और उन्हें गिरफ्तार करेगी.

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के बारे में विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए पन्नू ने स्पष्ट किया कि इसी टास्क फोर्स ने अलग-अलग राज्यों में गिरफ्तारियां की हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मान की अगुवाई में पंजाब पुलिस को मजबूत किया गया है और उन्हें खुली छूट दी गई है कि किसी भी अपराधी को बख्शा न जाए.

पन्नू ने कहा कि विपक्षी नेता इस बात को कभी स्वीकार नहीं करते कि पंजाब पुलिस 24 घंटों के अंदर केस हल करती है और दोषियों को सजा दिलवाती है. उन्होंने कहा कि आज पंजाब पुलिस के पास आधुनिक वाहन, उन्नत निगरानी प्रणाली और नवीनतम तकनीक मौजूद है, जिससे वह हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

सीमावर्ती सूबा होने के कारण पंजाब की संवेदनशीलता का जिक्र करते हुए पन्नू ने कहा कि कुछ ताकतें बार-बार शांति भंग करने की कोशिश करती हैं, लेकिन उन्हें समझ लेना चाहिए कि ऐसी कोशिशें कामयाब नहीं होंगी.

नशों के खिलाफ सरकार की जंग का हवाला देते हुए पन्नू ने कहा कि गैंगस्टरों के खिलाफ लड़ाई भी योजनाबद्ध और निरंतर जारी है. उन्होंने कहा कि फिरौती, गोलीबारी या डराने-धमकाने की कोशिश करने वाले पंजाब पुलिस के फैसलाकुन जवाब के लिए तैयार रहें.

उन्होंने दावा किया कि पिछली सरकारों के उलट, मान सरकार गैंगस्टरों को सरपरस्ती नहीं देती और न ही उनसे किसी तरह का कोई संबंध या तस्वीरें हैं. पन्नू ने कहा कि चाहे कोई भी व्यक्ति हो, वह किसी भी परिवार से संबंधित हो या कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

First published on: Jan 12, 2026 08:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.