---विज्ञापन---

Information

पंजाब सरकार जल्द ही ला रही 1300 नई बसें, 505 मिनी बसों को जारी किए परमिट

पंजाब सरकार ने अपने ट्रांसपोर्ट सिस्टम को और ज्यादा मजबूत करने के लिए आज 505 मिनी बसों को परमिट दिए हैं. वहीं, भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार 1300 नई बसें ला रही है. इस दौरान मान ने बादल परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बादल परिवार ने बसों का केंद्रीकरण करने की जगह बसों का बादलीकरण कर दिया है.

Author Written By: Versha Singh Updated: Nov 14, 2025 04:09 PM

पंजाब सरकार ने अपने ट्रांसपोर्ट सिस्टम को और ज्यादा मजबूत करने के लिए आज 505 मिनी बसों को परमिट दिए हैं. वहीं, भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार 1300 नई बसें ला रही है. इस दौरान मान ने बादल परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बादल परिवार ने बसों का केंद्रीकरण करने की जगह बसों का बादलीकरण कर दिया है.

इस दौरान भगवंत मान ने प्रताप सिंह बाजवा पर भी निशाना साधा. मान ने कहा, जब वो सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री थे तब सबसे ज्यादा टोल प्लाजा उन्होंने ही लगाए. मान ने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. मान ने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा स्कीम का नाम बदलकर गरीबों के साथ धोखा कर रही है. उन्होंने कहा, इसके खिलाफ हम जनवरी के दूसरे हफ्ते में स्पेशल सेशन करेंगे. मान ने अग्निवीर मुद्दे पर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला.

---विज्ञापन---

सीएम मान ने कहा कि मेरी यही कोशिश रहती है कि पंजाब के युवाओं को नौकरी मिले. लोगों को यह भी शिकायत रहती थी कि गावों में बसों का आना-जाना लगभग बंद हो गया है. अब स्कूलों में भी बसे चल रही हैं जिससे युवाओं को नौकरी भी मिली है.

सड़कों की गुणवत्ता पर दिया जा रहा ध्यान

सीएम मान ने कहा कि गांवों की सड़कें बहुत खराब थीं. लेकिन अब कुल 43 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही सड़कों की गुणवत्ता पर खास ध्यान दिया जा रहा है और ठेकेदार को 5 साल की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

---विज्ञापन---

17 टोल प्लाजा हुए बंद

मान ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में अब तक 17 टोल प्लाजा बंद किए जा चुके हैं. जिससे हर रोज 64 लाख रुपये की बचत हो रही है. पूरी दुनिया में टोल टैक्स हैं लेकिन ये ऑप्शनल होना चाहिए.

बस स्टैंड पर टिकट के लिए लगाई स्पेशल मशीन

भगवंत मान ने बस स्टैंड पर टिकट लेने के लिए स्पेशल मशीनें लगाई गई हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा, दिल्ली में अब 2018 से पहले की गाड़ियों की एंट्री नहीं होगी और भी कई शर्ते शामिल हैं.  

First published on: Nov 14, 2025 04:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.