---विज्ञापन---

Information

नवी मुंबई एयरपोर्ट से 19 दिन में एक लाख यात्रियों ने किया सफर, बना रिकॉर्ड

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने व्यावसायिक उड़ानें शुरू होने के केवल 19 दिनों में 1 लाख यात्रियों का आंकड़ा पार कर लिया है. यह उपलब्धि क्षेत्र में बढ़ती हवाई यात्रा मांग और आधुनिक हवाई अड्डा सुविधाओं को दर्शाती है.

Author Edited By : Palak Saxena
Updated: Jan 16, 2026 14:34
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

अडाणी समूह द्वारा समर्थित नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने गुरुवार को बताया कि उसने व्यावसायिक उड़ानें शुरू होने के मात्र 19 दिनों के भीतर 1 लाख यात्रियों का आंकड़ा पार कर लिया है.

हवाई अड्डा प्रबंधन के अनुसार, 12 जनवरी तक कुल 1,09,917 यात्रियों ने इस हवाई अड्डे का उपयोग किया. इनमें 55,934 आगमन यात्री और 53,983 प्रस्थान यात्री शामिल हैं. 10 जनवरी को सबसे अधिक यात्री आवाजाही दर्ज की गई, जब कुल 7,345 यात्रियों का आवागमन हुआ.

---विज्ञापन---

हवाई अड्डा प्रबंधन ने कहा कि यह उपलब्धि क्षेत्र से यात्रियों की मजबूत प्रतिक्रिया और यात्रा मांग में लगातार वृद्धि को दर्शाती है.

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने 25 दिसंबर से व्यावसायिक यात्री उड़ानों की शुरुआत की थी. प्रारंभिक चरण में इसकी क्षमता प्रति वर्ष 2 करोड़ यात्रियों को संभालने की है.

---विज्ञापन---

PTI की रिपोर्ट के अनुसार 25 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच, हवाई अड्डे पर कुल 734 विमान गतिविधियां (आगमन और प्रस्थान) दर्ज की गईं, जिनमें 32 जनरल एविएशन उड़ानें शामिल थीं. इस अवधि में 40,260 आगमन बैग और 38,774 प्रस्थान बैग भी संभाले गए.

हवाई अड्डे ने 22.21 टन कार्गो का संचालन किया, जो शुरुआत से ही यात्री और कार्गो सेवाओं के एकीकृत दृष्टिकोण को दर्शाता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से दिल्ली, गोवा और बेंगलुरु सबसे प्रमुख मार्ग रहे.

हवाई अड्डा प्रबंधन ने कहा कि आधुनिक बुनियादी ढांचे, सरल प्रक्रियाओं और परिचालन दक्षता पर ध्यान देने के साथ नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा चरणबद्ध तरीके से अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहा है.

First published on: Jan 16, 2026 02:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.