Eye Care Tips: आंखों की पलकों को सुंदर बनाना हर कोई चाहता है लेकिन कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचते हैं और चाहते हैं कि कोई प्राकृतिक उत्पाद मिल जाये जिससे आंखों को आसानी से सुंदर बनाया जा सके तो आपकी तलाश खत्म हुई बाबा रामदेब की कंपनी पतंजलि ने सौंदर्य आई लाइनर को प्राकृतिक तरीके से बनाया है. पतंजलि का सौंदर्यआई लाइनर आंखों को बिना किसी नुकसान के सुंदर दिखने मदद करता है. इसको बनाने के लिए किसी भी तरह का कोई प्रिजर्वेटिव नहीं मिलाया गया है.
पतंजलि सौंदर्य आई लाइनर के फायदे
- आंखो को दे पोषण – पतंजलि का सौंदर्य आई लाइनर पलकों को पोषण देने में मदद करता है.
- आकर्षक लुक दे- यह लाइनर आंखो को एक आकर्षक और चमकीला बनाता हैं.
- प्राकृतिक सामिग्री का उपयोग- इसको बनाने में प्राकृतिक सामिग्री का इस्तेमाल किया है.
- आंखों के लिए सुरक्षित- पतंजलि का सौंदर्य आई लाइनर आंखों के लिए पूरी सुरक्षित है.
- लगाने में आसान- इस आई लाइनर को आंखों पर लगाना बहुत ही ज्यादा आसान होता है.
पतंजलि सौंदर्य आई लाइनर इस्तेमाल करने का तरीका
पतंजलि के सौंदर्य आई लाइनर को आंखों की पलकों के ऊपर हल्के हाथ से आगे से पीछे की ओर लेकर जाएं. अब इसको सूखने के लिए छोड़ दें. इसको आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं. हर प्रकार की आंखों के लिए यह आई लाइनर उपयोगी है.
इस पतंजलि आई लाइनर पाएं जाने वाले तत्व
पतंजलि आई लाइनर में अरंडी का तेल, गुलाबजल,यष्टिमधु , आंवला,हरड़ बहेड़ा रसांज, पानी, ग्लीसरीन और कला रंग जैसे आयुर्वेदिक तत्व शामिल हैं. इन तत्वों से आंखों का मेकअप तो होता ही है साथ ही आंखो की जलन को कम करके ठंडक पहुंचता है.










