Kanchipuram: तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के एक गांव में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गृहणियों से मुलाकात की। इस दौरान महिलाओं ने रसोई गैस की कीमतों को कम करने का अनुरोध किया। इस वित्त मंत्री ने कहा कि रसोई गैस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार तय करता है।
कांचीपुरम के गांव में पहुंची थीं वित्त मंत्री
जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024 चुनावों के तहत अभियान शुरू करने के लिए राज्य मंत्री एल मुरुगन के साथ तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के पझैयासीवरम गांव के दौरे पर पहुंचीं। वित्त मंत्री ने अपने गांव के दौरे के वक्त स्थानीय लोगों से बातचीत की।
गृहणियों के साथ की बातचीत
वित्त मंत्री ने गांव वालों से पूछा कि क्या उन्हें सरकार की ओर से घोषित लाभ प्राप्त हुए हैं। तब गांव की गृहणियों के एक समूह ने उनसे बातचीत के दौरान रसोई गैस की कीमत कम करने का अनुरोध किया। इसका जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि रसोई गैस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार तय करता है।
वित्त मंत्री ने समझाया कीमतों का गणित
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारे देश में रसोई गैस नहीं है। हम केवल इसका आयात कर रहे हैं। जब हम इसका आयात करते हैं तो कीमतों का उतार-चढ़ाव भी वहीं से तय होता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में इसमें बहुत कमी नहीं आई है।