---विज्ञापन---

अगर आरोप सही साबित हुए तो मौत की सजा स्वीकार करने के लिए तैयार: टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी

नई दिल्ली: कोयला घोटाले में ममता के भतीजे टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी से शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ की। ED की जारी पूछताछ के बीच सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि अगले सोमवार तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया जाए। वहीं पूछताछ के बाद अभिषेक बनर्जी ने कहा- अगर मेरे खिलाफ आरोप सही […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 3, 2022 12:28
Share :
abhishek banerjee

नई दिल्ली: कोयला घोटाले में ममता के भतीजे टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी से शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ की। ED की जारी पूछताछ के बीच सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि अगले सोमवार तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया जाए। वहीं पूछताछ के बाद अभिषेक बनर्जी ने कहा- अगर मेरे खिलाफ आरोप सही साबित होते हैं तो मैं मौत की सजा को स्वीकार करने के लिए तैयार हूं। कोयला घोटाला मामले में सीएम ममता बनर्जी के भतीजे TMC MP अभिषेक बनर्जी से पूछताछ के लिए दिल्ली से ED की विशेष टीम कोलकाता पहुंची है।

अभी पढ़ें Lufthansa एयरलाइंस के पायलटों की हड़ताल खत्म, देर रात 1:30 बजे से भरी जाएगी पहली उड़ान

सुकांत मजूमदार की टिप्पणी
तृणमूल कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे कथित कोयला तस्करी मामले की जांच के सिलसिले में आज केंद्रीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश हुए। इसके बाद पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की टिप्पणी ने शुक्रवार को ही तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता अभिषेक बनर्जी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा संभावित कड़ी कार्रवाई की अटकलों को हवा दी।

मजूमदार ने कहा, “आज कुछ बड़ा हो सकता है। देखते रहिए।” इस बीच आईएएनएस की एक रिपोर्ट में ईडी के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अभिषेक बनर्जी से पूछताछ करने वाले अधिकारियों ने आज उनकी ओर से कई परस्पर विरोधी बयानों का उल्लेख किया। ईडी के अधिकारी ने समाचार एजेंसी के हवाले से कहा- हमारे अधिकारियों ने अभिषेक बनर्जी द्वारा शुक्रवार को दिए गए बयानों की पुष्टि ईडी के समक्ष पूछताछ के दो सत्रों के दौरान की। अधिकारियों ने आज उनके द्वारा दिए गए बयानों और अतीत में दिए गए बयानों के बीच कई विसंगतियां पाईं।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 02, 2022 07:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें