---विज्ञापन---

देश

आखिर क्यों बंद हुआ वैष्णो देवी से भैरों बाबा तक का रास्ता? बढ़ा भूस्खलन का खतरा

Vaishno Devi to Bhairon Baba Road Closed: वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वालों के लिए एक जरूरी खबर आई है। दरअसल, वैष्णो देवी भवन से भैरों बाबा तक जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। पढ़ें जम्मू से पंकज शर्मा की रिपोर्ट…

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pooja Mishra Updated: Jul 30, 2025 17:52
Vaishno Devi to Bhairon Baba Road Closed
वैष्णो देवी से भैरों बाबा तक का रास्ता बंद (News24 GFX)

Vaishno Devi to Bhairon Baba Road Closed: वैष्णो देवी की यात्रा करने जाने वालों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। यहां भारी बारिश की वजह से वैष्णो देवी का यात्रा मार्ग बाधित हो गया है। दरअसल, मानसून में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते वैष्णो देवी जाने वाले कई अहम रास्तों को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। हाल ही में बाणगंगा से लेकर अर्द्धकुंवारी तक के प्राचीन पैदल मार्ग और बैटरी कार सेवा मार्ग को बंद कर दिया गया है। प्रशासन की तरफ से बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से इन रास्तों पर फिसलन और भूस्खलन की आशंका काफी अधिक है, जिसकी वजह से इन्हें बंद करने का फैसला किया गया है।

भवन से भैरों बाबा तक का रास्ता बंद

प्रशासन की तरफ से दी जानकारी के अनुसार, भले ही बाणगंगा से लेकर अर्द्धकुंवारी तक का रास्ता बंद है, लेकिन ताराकोट से लेकर अर्द्धकुंवारी और सांझी छत के रास्ते खुले रहेंगे। इस रास्ते से श्रद्धालु यात्रा जारी रख सकते हैं। वैष्णो देवी के दर्शन करने आए सभी यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग से मां के भवन की ओर भेजा जा रहा है। वहीं, वैष्णो देवी भवन से भैरों बाबा तक जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इस रास्ते पर फिसलन और भूस्खलन की संभावना काफी ज्यादा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: तेज बारिश से वैष्णो देवी के भवन बैटरी कार मार्ग पर भूस्खलन, रास्ता बंद होने से भक्तों को परेशानी

---विज्ञापन---

श्राइन बोर्ड और जिला प्रशासन की अपील

इसके अलावा, वैष्णो देवी भवन से भैरों घाटी तक चलने वाली रोपवे सेवा को भी सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। इस बीच, श्राइन बोर्ड और जिला प्रशासन की तरफ से वैष्णो देवी के यात्रियों से खास अपील की गई है, जिसमें उन्होंने कहा कि सभी यात्री मौसम और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें। वैष्णो देवी की यात्रा के लिए सिर्फ सुरक्षित मार्गों का ही उपयोग करें। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए मौके पर राहत दल और मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: भारी बारिश…फटा बादल, रुद्रप्रयाग के केदारघाटी में तबाही का मंजर, देखें वीडियो

First published on: Jul 30, 2025 04:41 PM

संबंधित खबरें