पंजाब में कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहे आंतकी हैप्पी पासियो को अमेरिका में अरेस्ट कर लिया गया है। पंजाब की कानून व्यवस्था के लिए यह आतंकी बड़ा सिरदर्द बना हुआ था। इसके ऊपर एनआईए ने 5 लाख रुपये का इनाम रखा था। पासिया बब्बर खालसा से जुड़ा था, जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के साथ मिलकर भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देता था। इस आतंकी को अमेरिका में ICE की हिरासत में लिया गया है। पंजाब पुलिस को पहले इनपुट मिला था कि वह जर्मनी में है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूजीलैंड और अमेरिकी दौरे के दौरान विदेशों में मौजूद खालिस्तानी आतंकियों पर निशाना साधा था। इन आतंकियों को मोदी ने न सिर्फ भारत, बल्कि सभी देशों के लिए बड़ा खतरा करार दिया था।
यह भी पढ़ें:महाराष्ट्र में पहली से 5वीं कक्षा तक हिंदी अनिवार्य, भड़के राज ठाकरे; सरकार को दी ये चेतावनी
दोनों देशों के साथ खालिस्तानी आतंकियों की लिस्ट भी शेयर की गई थी, जिसमें पासिया का नाम शामिल था। बता दें कि पासिया खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के कमांडर की जिम्मेदारी संभाल चुका है, जो पंजाब में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उसकी हर चाल ISI के द्वारा ऑपरेट की जाती थी। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के कहने पर इस आतंकी ने सीधा पंजाब पुलिस पर ही हमले करने की साजिशें रचना शुरू कर दी थीं।
Punjab Gangster Happy Passia Detained In US By Immigration And Customs Enforcement, Says Report#Punjab #Gangster #HappyPassia #Immigration #EnforcementDirectorate #Pakistan https://t.co/4p7jsHxaM4
---विज्ञापन---To get epaper daily on your whatsapp click here:
https://t.co/Y9UVm2L9KZ— Free Press Journal (@fpjindia) April 17, 2025
फंड मुहैया करवा रहा पाकिस्तान
पिछले 4 महीने में कई पुलिस थानों पर हमले के मामले सामने आए थे, जिसमें पासिया की भूमिका मिली थी। बता दें कि अब पाकिस्तान ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। पाकिस्तान में ही खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के मौजूद होने की जानकारी मिली है। पाकिस्तान भारत के खिलाफ ऐसे आंतकियों को लगातार फंड और हथियार मुहैया करवा रहा है। थानों पर हमले के मामले में पासिया के अलावा आतंकी जीवन फौजी की भूमिका भी सामने आई थी, जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में है।
यह भी पढ़ें:गुजरात के इस जिले में बड़ा हादसा, बस और ऑटोरिक्शा के बीच टक्कर; 6 लोगों की मौत