---विज्ञापन---

देश

कौन हैं नेशनल चैम्पियन डायना पुंडोले? जो होंगी Ferari कार रेसिंग वर्ल्ड में भारत को रिप्रेजेंट करने वाली पहली महिला

National Car Racing Champion Diana Pundole: नेशनल कार रेसिंग चैम्पियन डायना पुंडोले इंटरनेशनल फेरारी कार रेसिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लेकर इतिहास रचने की तैयारी में हैं. ऐसा करने वाली वे पहली भारतीय महिला होंगी. आइए डायना और कार रेसिंग वर्ल्ड में उनकी एंट्री, करियर और अचीवमेंट्स के बारे में जानते हैं...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 1, 2025 10:02
ferrari car racing | diana pundole | pune maharashtra
डायना इंटरनेशनल फेरारी कार रेसिंग चैम्पियनशिप के लिए सेलेक्ट हुई हैं.

Who is Diana Pundole: भारत की महिला फेरारी कार रेसर और नेशनल चैम्पियन डायना पुंडोले इतिहास रचने की तैयारी में हैं. 32 साल की डायना पहली भारतीय महिला कार रेसर होंगी, जो इंटरनेशनल लेवल पर फेरारी कार रेसिंग में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी. वे फेरारी क्लब चैलेंज मीडिल ईस्ट के तहत नवंबर 2025 से अप्रैल 2026 तक होने वाली मोटरस्पोर्ट रेंसिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगी.

फेरारी की सबसे एडवांस कार दौड़ाएंगी

चैम्पियनशिप के तहत डायना इंटरनेशनल F1 ट्रैक्स पर फेरारी 296 चैलेंज कार, जो फेरारी कंपनी की सबसे एडवांस कारों में से एक हैं और अपनी रफ्तार के लिए मशहूर है. दुबई, अबू धाबी, बहरीन, कतर और सऊदी अरब में मिडिल ईस्ट के बड़े फॉर्मूला वन सर्किट्स हैं, जहां डायना अपने हुनर क प्रदर्शन करेंगी और रेस को जीतकर भारत का नाम इंटरनेशनल लेवल पर चमकाने का प्रयास करेंगी.

कौन हैं फेरारी कार रेसर डायना पुंडोले?

भारतीय महिला कार रेसर डायना पुंडोले महाराष्ट्र के पुणे शहर में 15 अगस्त 1993 को जन्मी थीं और 2 बच्चों की मां हैं. वे पेशे से टीचर थीं और उनके पिता को रेसिंग का शौक था, जो ऐसे ही सड़कों पर दोस्तों के साथ रेस लगाया करते थे. इसी शौक के चलते वे फेरारी कार रेसिंग देखते थे. उन्होंने ही डायना को कार रेसिंग के लिए प्रेरित किया. डायना की पहली कोच मां रही हैं, जिन्होंने उन्हें ड्राइविंग के गुर सिखाए.

---विज्ञापन---

यूरोपीय देशों में ली कार रेसिंग की ट्रेनिंग

डायना बताती हैं कि पिता ने उन्हें रेसिंग के गुर सिखाए थे, लेकिन कार रेसिंग में आगे बढ़ने का उनका सफर वे देख नहीं पाए और छोड़कर चले गए. डायना यूरोपीय देश इटली के मुगेलो, मॉन्जा और दुबई ऑटोड्रोम जैसे इंटरनेशनल सर्किट्स पर कार रेसिंग की ट्रेनिंग ले चुकी हैं. डायना ने साल 2018 में जेके टायर वूमन इन मोटरस्पोर्ट कार्यक्रम में हिस्सा लेकर कार रेसिंग वर्ल्ड में एंट्री की और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

ये हैं डायना पुंडोले की खास उपलब्धियां

साल 2018 में जेके टायर वूमन इन मोटरस्पोर्ट प्रोग्राम के लिए 200 महिला रेसर्स में से सेलेक्ट हुईं और टॉप-6 में रहीं. साल 2024 में डायना ने नेशनल चैम्पियनशिप जीती. अगस्त 2024 में चेन्नई के मद्रास इंटरनेशनल सर्किट पर MRF इंडियन नेशनल कार रेसिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया और जीतकर कार रेसिंग वर्ल्ड में पुरुषों के बराबर महिलाओं का वर्चस्व कायम किया और अब इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगी.

फेरारी क्बल चैलेंज की मेंबरशिप डायना पुंडोले पोर्श 911 GT3 कप, फेरारी 488 चैलेंज, BMW M2 कंपीटिशन और रेनॉल्ट Clio कप जैसी हाई-प्रोफाइल रेसिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा ले चुकी हैं.

First published on: Nov 01, 2025 09:55 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.