Priyank Kharge aide arrested: कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे के करीबी नेता को महाराष्ट्र पुलिस ने ड्रग्स तस्करी मामले में अरेस्ट किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम लिंगराज कन्नी है जोकि कलबुर्गी दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं। बता दें कि प्रियांग खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे हैं। जिन्होंने हाल ही में आरएसएस पर बैन लगाने की बात भी की थी।
लिंगराज कन्नी विधायक अल्लामाप्रभु का भी सहयोगी है। पुलिस ने आरोपी को ठाणे में नशीले पदार्थ बेचते पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी के पास से पुलिस ने कोडीन सिरप की 120 बोतलें जब्त की हैं। कल्याण पुलिस थाने में कांग्रेस नेता पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
ठेकेदार ने किया था सुसाइड
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में भी 26 साल के ठेकेदार से मंत्री खड़गे के करीबी से तंग आकर सुसाइड कर लिया था। ठेकेदार सचिन पंचाल ने इसको लेकर एक सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमें राजू कपनूर पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। राजू कपनपूर भी प्रियांक खड़गे का सहयोगी है। सुसाइड नोट में आरोप लगाया गया कि उसने जबरन पैसे ऐंठे और टेंडर से जुड़े एक मामले में जान से मारने की धमकी दी।
गौरतलब है कि कपनूर पर बीजेपी विधायक बसवराज और अन्य नेताओं की साजिश रचने का आरोप भी है। इसके अलावा फरवरी में एक और कुख्यात अपराधी हैदर अली की बेंगलुरु में रोड पर हत्या कर दी गई थी। वह भी कांग्रेस विधायक एनए हैरिस का करीबी था।
ये भी पढ़ेंः बालासोर: आत्महाद की कोशिश से पहले छात्रा ने दी थी चेतावनी! हेल्थ पर आया अपडेट