---विज्ञापन---

देश

पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर पहलगाम आतंकी हमले को दिया था अंजाम, हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान शाह ने रची थी साजिश

पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले 3 आतंकियों को मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया गया। इस हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान शाह भी इनमें शामिल है। हाशिम मूसा पर जम्मू कश्मीर पुलिस ने 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 28, 2025 18:44
Pahalgam Terror Attack, Pahalgam Terror Attack news, Pahalgam, Jammu Kashmir News, Hashim Musa alias Suleman Shah, Encounter, Pakistan, पहलगाम आतंकी हमला, पहलगाम आतंकी हमला समाचार, पहलगाम, जम्मू कश्मीर समाचार, हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान शाह, मुठभेड़, पाकिस्तान
हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान शाह

पहलगाम में 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन आतंकियों को सोमवार को मार गिराया गया है। सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव चलाकर आरोपियों को ढेर किया है। मारे गए आतंकियों की पहचान हाशिम मूसा उर्फ शाह सुलेमान, अबू हमजा और मोहम्मद यासिर के रूप में हुई है। पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा उर्फ शाह सुलेमान था। बताया जाता है कि सुलेमान ने पाकिस्तान में पैरा कमांडों की ट्रेनिंग ली थी।

सितंबर 2023 में भारत किया था प्रवेश

एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान शाह भारत में सितंबर 2023 में प्रवेश किया था। उसने दक्षिण कश्मीर में अपने आतंकवादी अभियान शुरू किया था। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, सुलेमान शाह पाकिस्तान सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप में पैरा कमांडो के रूप में ट्रेनिंग ले चुका था। सुलेमान काफी हाईली ट्रेंड आतंकी था। उसे जंगल में बारिश और ठंड के दौरान में खुद को बचाए रखने में महारथ हासिल थी। सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान शाह और उनके साथी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:  क्या है ‘ऑपरेशन महादेव’ के नाम के पीछे की वजह? सेना ने लिया पहलगाम का बदला!

सुलेमान शाह पर था 20 लाख रुपये का इनाम

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि पहलगाम आतंकी हमले के आरोपी हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान शाह की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसे लेकर जम्मू कश्मीर पुलिस ने उसके ऊपर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। इस बीच सोमवार को सुरक्षाबलों में ऑपरेशन महादेव का चलाकर पहलगाम हमले के आतंकियों को मार गिराया। इनके कब्जे से अमेरिका में बनी कार्बाइन, AK-47 राइफल, 17 राइफल ग्रेनेड और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।

---विज्ञापन---

7 नागरिकों की हत्या का है आरोपी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को इन आतंकियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। सुरक्षा एजेंसियों ने जांच के बाद इस मामले में मुख्य आरोपी हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान शाह की पहचान की थी। जांच के दौरान एजेंसियों को पता चल कि हाशिम मूसा और उसके साथियों ने अक्टूबर 2024 में गांदरबल में सात नागरिकों की हत्या और बारामूला में चार सुरक्षाकर्मियों की जान ली थी।

First published on: Jul 28, 2025 06:35 PM

संबंधित खबरें