---विज्ञापन---

देश

क्या थी अजित ‘दादा’ की अंतिम इच्छा? इन कागजातों को मंगवाया था, परिवार के करीबी ने किया खुलासा

महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है। अजित पवार के निधन के बाद पार्टी के भविष्य और डिप्टी सीएम पद के दावेदार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी बीज पवार परिवार के करीबी ने अजित पवार की अंतिम इच्छा का खुलासा किया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Updated: Jan 30, 2026 11:26

महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन के बाद से राजनीतिक बाजार गर्म है। सभी के मन में अगले डिप्टी सीएम का नाम, दोनों गुटों का विलय, वारिस कौन जैसे सवाल उमड़ रहे हैं। इन्हीं सवालों पर पवार परिवार के करीबी ने बड़ा खुलासा किया है। विद्या प्रतिष्ठान की सदस्य और पवार परिवार की करीबी सहयोगी किरण गुजर ने कहा कि ‘दादा’ की अंतिम इच्छा थी कि एनसीपी के दोनों गुटों का विलय हो। सभी एकजुट हों। इस बारे में पूरे परिवार में चर्चा चल रही थी।

दरअसल, 30 जनवरी को डिप्टी सीएम अजित पवार की अस्थियों का विसर्जन हुआ। इस मौके पर पवार परिवार के सहयोगी किरण गुजर ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। पहले उन्होंने कहा कि संगम में अजीत पवार की अस्थियों का विसर्जन हुआ। ‘दादा’ की अंतिम इच्छा थी कि एनसीपी के दोनों गुटों का विलय हो। सभी एकजुट हों। कहा कि इस बारे में पूरे परिवार में चर्चा चल रही थी। उनसे मेरी आखिरी फोन कॉल में उन्होंने मुझसे चुनाव से संबंधित कुछ कागजात मांगे थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: एक साथ आने वाले थे NCP के दोनों गुट? 8 फरवरी को महाराष्ट्र की राजनीति में होना था बड़ा बदलाव

हालांकि अभी तक शरद पवार गुट और अजित पवार, किसी ने भी दोनों के विलय का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। वहीं बीजेपी ने संकेत दिए थे कि एनसीपी कोटे का डिप्टी सीएम पद अजित पवार गुट के पास ही रहेगा। डिप्टी सीएम को लेकर दोनों में अस्पष्ट स्थिति है।

यह भी पढ़ें: पार्थ और जय… जानें क्या करते हैं अजित पवार के दोनों बेटे, कौन आगे लेकर जाएगा पिता की ‘सियासी विरासत’?

बता दें कि गत बुधवार देर रात अजीत पवार को श्रद्धांजलि देने एनसीपी के वरिष्ठ नेता बारामती पहुंचे थे। इस दौरान एक बैठक भी की गई थी। बैठक में बदलती राजनीतिक स्थिति के बीच परामर्श जारी रखने की तात्कालिकता पर चर्चा हुई थी। दोनों गुटों का विलय शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के “सरकार में शामिल होने” की दिशा में एक कदम होने वाले पर चर्चा थी। वर्तमान में अजीत पवार के नेतृत्व वाला एनसीपी गुट सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का हिस्सा है, जबकि एनसीपी (एसपी) शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस सहित महा विकास अघाड़ी का सदस्य है।

First published on: Jan 30, 2026 11:10 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.