---विज्ञापन---

कौन है हाफिज गुल बहादुर? जिसने 17 Pakistani Soldiers को मारने की ली जिम्मेदारी

Who Is Hafiz Gul Bahadur? आतंकी नेता हाफिज गुल बहादुर का जन्म 1961 में उत्तरी वजीरिस्तान में हुआ था। वह पाकिस्तानी तालिबान गुट का नेता है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 20, 2024 16:29
Share :

What Is Hafiz Gul Bahadur Group: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (KPK) में आज हुए आतंकी हमले ने पूरी दुनिया का ध्यान एक बार फिर पाकिस्तान और वहां पनप रहे आतंक का पर्याय बन चुके आतंकी संगठनों की तरफ किया है। दरअसल, बुधवार को बन्नू जिले के जनिकेल इलाके में आत्मघाती हमले के बाद हुई फायरिंग में 17 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई है।

इतना ही नहीं हमलावरों का जब इससे भी मन नहीं भरा तो उन्होंने सभी मरने वालों के न केवल गले काटे बल्कि इसका वीडियो बनाकर अपनी दहशत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के सहयोगी समूह हाफिज गुल बहादुर ग्रुप (HGB) ने ली है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: जन्म से थी लड़की, बना दिया ट्रांसजेंडर, अमेरिकी सिविक एजेंसी का बड़ा कारनामा

Who Is Hafiz Gul Bahadur?

हाफिज गुल बहादुर ग्रुप (HGB) क्या है? जिसने नृशंस हत्या कर वीडियो वायरल किया है। जानकारी के अनुसार आतंकी नेता हाफिज गुल बहादुर का जन्म 1961 में उत्तरी वजीरिस्तान में हुआ था। वह पाकिस्तानी तालिबान गुट का नेता है। बताया जाता है कि दिसंबर 2007 में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के गठन पर उसे बैतुल्ला महसूद के तहत आतंकवादी समूह का मुखिया बनाया गया था।

हक्कानी गुट के लिए ग्राउंड लेवल पर काम करता है बहादुर

Hafiz Gul Bahadar ने पाकिस्तान के मुल्तान में स्थित एक देवबंदी मदरसे से पढ़ाई की है। वह जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) का सक्रिय सदस्य रहा है। अमेरिकी मीडिया का दावा है कि बहादुर उत्तरी वजीरिस्तान में हक्कानी गुट के लिए ग्राउंड लेवल पर काम करता है।

हमेशा सुर्खियों में रहता है Hafiz Gul Bahadar

बता दें Hafiz Gul Bahadar का नाम उस समय सुर्खियों में आया था जब मार्च 2024 में पाकिस्तान की सेना ने तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के हमले में सेना के दो अधिकारियों समेत 7 जवानों की मौत के बाद अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक की थी। पाकिस्तान ने इस हमले में हाफिज गुल बहादुर ग्रुप से जुड़े एक कमांडर समेत सात आतंकवादियों के मारे जाने का दावा किया था।

ये भी पढ़ें: स्कूल में पढ़ा रही टीचर की हत्या, शादी का प्रस्ताव ठुकराने से खफा था आरोपी

खबर अपडेट की जा रही है

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Nov 20, 2024 04:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें