What is Business Advisory Committee?: इस समय देश में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर चर्चा हो रही है। सोमवार देर रात को उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा देकर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने सोमवार को शुरू हुए मानसून सत्र को लेकर अपने सारे काम किए। उन्होंने सोमवार की शाम को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) के साथ बैठक भी बुलाई थी। इस बैठक में उन्होंने कमेटी के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। चलिए जानते हैं कि बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) क्या होती है और ये कैसे काम करती है।
क्या होती है BAC? कैसे करती है काम
भारत की संसद में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) एक महत्वपूर्ण समिति है। BAC लोकसभा और राज्यसभा दोनों संसदों के लिए कार्यवाही की योजना बनाती है। लोकसभा और राज्यसभा में बिलों और मुद्दों पर चर्चा के समय को तय करने की जिम्मेदारी BAC की होती है। इसके साथ ही BAC यह भी सुनिश्चित करती है कि संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चले और देश के सभी जरूरी मुद्दे व विषयों पर बिना हंगामे के विस्तार से विमर्श हो सके। इसके लिए BAC के स्पेशल प्रोसेस को फॉलो करती है। इसके अलावा ये समिति सरकार द्वारा प्रस्तावित बिलों, नीतिगत चर्चाओं और बाकी के संसदीय कार्यों के समय का सुझाव देती है।
माननीय सभापति श्री जगदीप धनकड़ जी के साथ BAC की बैठक में अलग-अलग विषयों पर चर्चा के लिए समय तय किया गया। pic.twitter.com/jJwBZzCgzC
---विज्ञापन---— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 21, 2025
BAC में कितने होते हैं सदस्य
लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) में 15 सदस्य होते हैं। इसमें लोकसभा अध्यक्ष और बाकी सांसद शामिल होते हैं। वहीं, राज्यसभा की BAC में भी करीब 10-15 सदस्य हो सकते हैं। इसमें राज्यसभा के सभापति (उपराष्ट्रपति) और अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं। लोकसभा की BAC अध्यक्ष के अधीन काम करती है। वहीं, राज्यसभा की BAC सभापति (उपराष्ट्रपति) के अधीन काम करती है। पहली बार इस समिति का गठन 14 जुलाई 1952 को किया गया था।
यह भी पढ़ें: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर PM मोदी का ट्वीट, लिखा- उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं
BAC बैठक में हुई इस पर चर्चा
मानसून सत्र 2025 से पहले हुई बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इसमें पहलगाम आतंकी हमले से लेकर ऑपरेशन सिंदूर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे और बिहार के SIR को लेकर चर्चा की गई। इसके बाद इन सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए सहमति के साथ समय निर्धारित किया गया।