IMD Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान मोन्था शांत पड़ गया है, लेकिन उसका असर दक्षिण भारत के राज्यों में ठंड के रूप में देखने केा मिल रहा है, वहीं आज 31 अक्टूबर को देश के कुछ राज्यों में मौसम सामान्य से ठंडा और शुष्क रह सकता है. अरब सागर में डिप्रेशन का एरिया बना हुआ है और 3 नवंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसके असर से उत्तर भारत समेत देशभर के 13 राज्यों में बारिश हो सकती है. दिल्ली-NCR में भी 5 नवंबर तक बादल छा सकते हैं. वही सुबह-शाम हल्का कोहरा छा सकता है.
#WATCH | Assam | Rain lashes parts of Guwahati. Visuals from the Geetanagar area. IMD has issued a yellow alert in the city, forecasting 'heavy rainfall'. pic.twitter.com/2dEbT0Jw01
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 31, 2025
देश में ये हैं ताजा मौसमी परिस्थितियां
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना में तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान मोन्था अगले 36 घंटों के दौरान इसके पूर्व-मध्य अरब सागर में लगभग उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ सकता है. दक्षिण हरियाणा और उससे सटे राजस्थान के ऊपर ऊपरी हवा वाला साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. दक्षिण-पूर्व असम और आस-पास के क्षेत्रों पर, थाईलैंड की खाड़ी के ऊपर ऊपरी हवा का साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है. वहीं 3 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने के लिए तैयार है.
Weekly Weather Briefing (30.10.2025)
YouTube : https://t.co/mrg5dUTS3F
Facebook : https://t.co/5kqbLoimR5
#imd #india #weatherupdate #weatherforecast #Rainfall #mausam@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/wKvMU3B50V---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 30, 2025
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी दिल्ली और इससे सटे नोएडा में लोग वायु प्रदूषण से परेशान हैं, वहीं ठंड का सीजन तो शुरू हो गया है और तापमान में गिरावट भी आने लगी है, लेकिन स्मॉग और प्रदूषण के कारण ठंडक का अहसास नहीं हो रहा है. 3 दिन बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई और कृत्रिम बारिश कराने के प्रयास भी विफल हो गए. अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. IMD ने 5 नवंबर तक आसमान साफ रहने और सुबह-शाम हल्की धुंध छाने का अनुमान लगाया है. वहीं 4 नवंबर को आसमान में हल्के बादल छा सकते हैं.
IMD Weather Alert !
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 30, 2025
A Depression lies over the east-central Arabian Sea & a well-marked low-pressure area over East Vidarbha and adjoining South Chhattisgarh.
🌧️ Under their influence, heavy to very heavy rainfall is likely over Bihar on 31st October, with isolated extremely… pic.twitter.com/PCKiifJ8ki
राज्यों में 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?
IMD के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में आज 31 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से 3 से 5 नवंबर के बीच उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
पूर्वी और मध्य भारत में आज 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को अंडमान निकोबार द्वीप समूह में, 1 नवंबर को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, आज 31 अक्टूबर को गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और बिहार में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं अगले 5 दिन मध्य प्रदेश में गरज चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बारिश होने की भी संभावना है.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) October 30, 2025
दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 2 और 3 नवंबर को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के साथ-साथ रायलसीमा में बिजली गिरने की संभावना है. पश्चिम भारत में आज 31 अक्टूबर को कोंकण और गोवा में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश बारिश हो सकती है. अगले 4 दिन गुजरात में और 2 दिन महाराष्ट्र में बारिश होने का अनुमान है. पूर्वोत्तर भारत में अगले 3 दिन गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार बनु हुए हैं.


 
 










