---विज्ञापन---

चौथे चरण के मतदान में पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा, बीजेपी और TMC नेताओं के बीच झड़प

West Bengal Bjp vs TMC Workers Fight: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर भी मतदान हो रहे हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी के बीच में झड़प हो गई है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: May 13, 2024 10:47
Share :
West Bengal lok sabha election 2024
West Bengal lok sabha election 2024

West Bengal Fourth Phase Voting 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के मतदान शुरू हो गए हैं। देश के 10 राज्यों में 96 सीटों पर वोटिंग हो रही है। हालांकि इसी बीच पश्चिम बंगाल से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। भाजपा और TMC कार्यकर्ताओं के बीच में झड़प हो गई है।

बीजेपी का टूटा स्टॉल

---विज्ञापन---

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने TMC वर्कर्स पर बड़ा आरोप लगाया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीरभूम के एक पोलिंग स्टेशन के बाहर उनका स्टॉल मौजूद था। मगर TMC के लोगों ने बीजेपी का स्टॉल तोड़ दिया, जिसके बाद दोनों पार्टी के लोगों में झड़प शुरू हो गई है।

TMC कार्यकर्ता की प्रतिक्रिया

---विज्ञापन---

बीजेपी कार्यकर्ताओं के आरोपों पर TMC कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमें नहीं पता था कि बीजेपी कैंप का ऑफिस कहां पर है? हम अपना काम कर रहे थे। उन्हें सीसीटीवी कैमरा चेक करना चाहिए। उन्हें पता चल जाएगा कि ये किसने किया है? जिसने भी ये किया है उसे हिरासत में लें। उन्हें पता है कि वो हारने वाले हैं इसलिए इस तरह का माहौल बनाकर वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं।

दुर्गापुर में भी गर्माया माहौल

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में भी TMC और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प देखने को मिली है। दोनों पार्टी के लोग एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि पुलिस और सेना के लोग बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं। मगर कार्यकर्ता रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। TMC नेता राम प्रसाद हलदर ने मामले पर बयान देते हुए कहा कि भाजपा के लोग सुबह 6 बजे से केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ आकर वोटिंग को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। वो बाहर से पोलिंग एजेंट लाए हैं। हमने और मतदाताओं ने इसका विरोध किया तो झड़प शुरू हो गई।

 

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: May 13, 2024 10:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें