---विज्ञापन---

देश

61 साल का दूल्हा, 50 की दुल्हन, सात फेरे लेने जा रहे बीजेपी नेता दिलीप घोष और रिंकू, जानें कैसे बढ़ी लव स्टोरी?

पश्चिम बंगाल की राजनीति गलियारों में भाजपा नेता दिलीप घोष की शादी की चर्चा चल रही है। 61 साल का दूल्हा और 50 साल की दुल्हन है। बीजेपी नेता दिलीप घोष रिंकू मजूमदार के साथ सात फेरे लेने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि क्या है लव स्टोरी?

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Apr 17, 2025 21:09
Dilip Ghosh Rinku Majumdar
शादी करने जा रहे हैं बीजेपी नेता दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार।

अमर देव पासवान, कोलकाता

पश्चिम बंगाल की राजनीति गलियारों में भाजपा नेता दिलीप घोष की शादी को लेकर हलचल मच गई है। यह जानकर हर कोई इसलिए हैरान है, क्योंकि पूर्व लोकसभा सदस्य और पूर्व विधायक दिलीप घोष अपनी पार्टी की ही एक सक्रिय नेता रिंकू मजूमदार के साथ शादी करने जा रहे हैं। हालांकि, दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की लव स्टोरी को लेकर कई बार चर्चाएं भी हुईं, लेकिन मामला उजागर नहीं हुआ। किसी तरह का कोई प्रमाण नहीं होने की वजह से दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग पर मुहर नहीं लगी, लेकिन अब अचानक से यह खबर सामने आई कि दिलीप और रिंकू एक-दूसरे के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दिलीप घोष शुक्रवार को कोलकाता न्यू टाउन स्थित अपने आवास में रिंकू के साथ कोर्ट मैरिज करेंगे।

---विज्ञापन---

कोर्ट मैरिज करने के बाद बाद दिलीप घोष किसी शुभ मुहूर्त देखकर हिंदू रीति रिवाज से रिंकू के साथ सात फेरे लेंगे। इस विवाह में उनके सगे संबंधी और रिश्तेदार आएंगे। इस खबर को लेकर जब दिलीप घोष से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। वहीं, रिंकू मजूमदार ने दिलीप घोष से शादी करने के सवाल पर न तो हां बोला और न, लेकिन उन्होंने थोड़ा इंतजार करने की बात जरूर कही।

यह भी पढ़ें : मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- धर्म के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए

---विज्ञापन---

61 साल का दूल्हा, 50 की दुल्हन

आपको बता दें कि रिंकू मजूमदार की उम्र करीब 50 साल है, जबकि दिलीप घोष की उम्र 61 है। ऐसे में एक तरफ जहां दिलीप घोष 61 की उम्र में भी अविवाहित हैं तो रिंकू 51 की उम्र में अपने पति से तालाक लेकर अपने एक बच्चे को लेकर अपनी मां के साथ रहती हैं। उनकी मां के आदेश पर ही दिलीप और रिंकू शादी करने जा रहे हैं।

साल 2021 में दिलीप घोष और रिंकू की हुई थी दोस्ती

साल 2021 में कोलकाता के इक्को पार्क में मॉर्निंग वॉक के दौरान रिंकू की दिलीप घोष से मुलाकात हुई थी, तभी दोनों में दोस्ती हुई। रिंकू ने दिलीप घोष का हाथ पकड़कर भाजपा का दामन थाम लिया और पार्टी में कुछ इस कदर सक्रिय हुई कि वह भाजपा महिला मोर्चा की एक बड़ी जिम्मेदारी संभाल रही हैं। वह राज्य के 4 जिलों में भी भाजपा के उच्च पद पर आसीन हैं।

सांसद और विधायक रह चुके हैं दिलीप घोष

अगर दिलीप घोष की बात करें तो वे साल 2015 में भाजपा से जुड़े थे। उससे पहले वह संघ के एक सक्रिय प्रचारक थे। यही कारण था कि उन्होंने 61 की उम्र में भी शादी नहीं की। वे 2015 के दिसंबर में पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष बन गए। साल 2016 में खड़गपुर से वे पहली बार भाजपा के टिकट से विधायक बने और 2019 में मेदनीपुर से उन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़ा और वह सांसद भी बने। 2024 में वे दुर्गापुर से लोकसभा चुनाव हार गए। उनकी शादी की खबर मिलते ही हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें : वक्फ कानून के विरोध में भड़की हिंसा, मुर्शिदाबाद में 400 हिंदू परिवारों ने छोड़ा घर, जानें क्या बोले सुवेंदु अधिकारी?

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Apr 17, 2025 08:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें