मनोज पाण्डेय, मुर्शिदाबाद
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में सांप्रदायिक हिंसा हुई, जिसमें 3 लोगों की जान चली गई। असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पाद मचाया और कई हिंदू परिवारों को अपना निशाना बनाया। कई गाड़ियों में आग लगाई और घरों में जमकर तोड़फोड़ की गई, जिससे वहां के लोग डरे हुए हैं। मुर्शिदाबाद दंगे से प्रभावित लोगों ने पलायन करते हुए सुरक्षित स्थानों पर शरण ली।
मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज स्थित धूलिया में 400 हिंदू परिवारों पर हमला किया गया है। इन परिवारों का आरोप है कि उनके घरों में तोड़फोड़ की। दंगा प्रभावित लोग अपने घरों को छोड़कर भागीरथी नदी पार कर मालदा पहुंचे, जहां वैष्णो नगर के एक स्कूल में परिवारों को रखा गया है।
यह भी पढ़ें : मुर्शिदाबाद में HC के आदेश पर पैरामिलिट्री फोर्स की 16 कंपनियां तैनात, गृह मंत्रालय ने मुख्य सचिव-DGP से क्या की बात?
मुर्शिदाबाद से पलायन कर मालदा आए लोग
स्थानीय प्रशासन ने मुर्शिदाबाद से पलायन कर मालदा आए लोगों के लिए आश्रय और भोजन की व्यवस्था की है। आपको बता दें कि मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर, सुती, धुलियान, शमशेरगंज सहित कई इलाकों में वक्फ संशोधन एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए, जो बाद में हिंसा का रूप ले लिया। हिंसाग्रस्त इलाकों के लोग डरे सहमे हुए और अब उन्होंने पलायन शुरू कर दिया है।
#WATCH | Kolkata: West Bengal LoP and BJP leader Suvendu Adhikari says, “The divisional bench has given full freedom to CAPF to restore normalcy. It is a matter of shame for Mamata Banerjee that Hindu people of Murshidabad are leaving their homes and going to Malda to save their… pic.twitter.com/NEx46gqylE
— ANI (@ANI) April 13, 2025
अर्धसैनिक बल की 16 कंपनियां तैनात
मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में हाई कोर्ट ने अर्धसैनिक बल तैनात करने का आदेश दिया था। इसके बाद हिंसाग्रस्त इलाकों में पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की संख्या बढ़कर 1600 हो गई। पहले 800 जवान तैनात थे। हाई कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने मुर्शिदाबाद में अर्धसैनिक बल की 16 कंपनियों को तैनात किया।
#WATCH | Kolkata, West Bengal: BJP leaders and workers hold protest in Kolkata against the state government over the violence in the state and the loss of jobs of SSC teachers
West Bengal LoP and BJP leader Suvendu Adhikari, Union Minister Sukanta Majumdar and other leaders are… pic.twitter.com/X1ATre2ygX
— ANI (@ANI) April 13, 2025
सुवेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर बोला हमला
मुर्शिदाबाद हिंसा और एसएससी शिक्षकों की नौकरी जाने को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसे लेकर सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि डिवीजनल बेंच ने सीएपीएफ को सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए पूरी आजादी दी है। ममता बनर्जी के लिए यह शर्म की बात है कि मुर्शिदाबाद के हिंदू लोग अपना घर छोड़कर जान बचाने के लिए मालदा जा रहे हैं। यह तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है। न नौकरी है, न स्वास्थ्य, न शिक्षा व्यवस्था, सिर्फ वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण है। हिंदुओं पर अत्याचार किया जाता है, हिंदुओं को मारा जाता है, हिंदुओं की दुकानें लूटी जाती हैं, हिंदू मंदिरों को नष्ट किया जाता है।
यह भी पढ़ें : वक्फ के विरोध में पश्चिम बंगाल में फिर भड़की हिंसा, आगजनी-बमबाजी से दहला मुर्शिदाबाद; 10 पुलिसकर्मी घायल