Weather Update Today : आज से नए महीने अगस्त की शुरुआत हो गई है और अपने मिजाज के मुताबिक मॉनसून देश भर में सक्रिय है। देश कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। इसी कड़ी में देश के कई इलाकों में आज भी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार जुलाई के महीने में इस साल देश में अच्छी बारिश देखने मिली है, लेकिन नए महीने अगस्त में बारिश की तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आएगी।
मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों तक पूर्व और पूर्वी मध्य भारत में हल्की से तेज बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है। पूर्वी और पूर्वी मध्य भारत में भारी से बहुत भारी की आशंका है। एमआईडी ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत देश के कई हिस्सों में आज मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ेंयह भी पढ़ें – श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर मिला विस्फोटक; सेना ने इलाके की घेराबंदी की, सर्च ऑपरेशन जारी
Current district & station Nowcast warnings at 0935 IST Date, 01st August. For details kindly visit:
https://t.co/AM2L3hjkRWhttps://t.co/enys7dqg40If you observe any weather, kindly report it at: https://t.co/5Mp3RJYA2y@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/Qr3xdwdyot
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 1, 2023
आईएमडी के अनुसार, आज पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, कोंकण और गोवा के अलावा मध्य महाराष्ट्र के कई जगहों पर हल्की से तेज बारिश की संभावना है।
इसके साथ ही आज झारखंड, ओडिशा, गांगेय पश्चिम बंगाल, मणिपुर, त्रिपुरा, नागालैंड और मिजोरम के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। .
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार 2 से 4 अगस्त के बीच हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। जबकि पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में 3 और 4 अगस्त के बीच भारी बारिश के आसार हैं। वहीं पंजाब और हरियाण के कई जगहों पर 3 अगस्त को मूसलाधार बारिश संभव है।
इतना ही नहीं महाराष्ट्र और कर्नाटक के तटीय इलाके कोंकण, गोवा समेत कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
आईएमडी के ताजा आंकलन के मुताबिक अगले पांच दिनों में प्रायद्वीपीय भारत और पश्चिम भारत के कई जगहों पर बारिश की तीव्रता कमी दर्ज की जा सकती है।
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के पूर्वानुमान (Weather Update Today) के मुताबिक आज
- जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में कुछ जगहों प हल्की से मध्यम और भारी बारिश के आसार हैं।
- इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत के विदर्भ, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, सौराष्ट्र और कच्छ अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें