Weather Update Today : आज 28 अगस्त 2023 है और देश में मानसून अब अपने अंतिम चरण पहुंच गया है साथ ही इसकी तीव्रता में धीरे-धीरे कमी देख जा रही है। हालांकि आज भी देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के कई राज्यों में हल्की से मध्यम और भारी बारिश की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर समेत यहां आसमान रहेगा साफ
दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात समेत देश के कई हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली समेत कई जगहों पर इस हफ्ते बारिश के कोई आसार नहीं हैं। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।
हिमाचल, उत्तराखंड के कई जिलों में हल्की बारिश
उत्तर भारत के राज्यों में धीरे-धीरे बारिश की गतिविधियां थमती नजर आ रही है, लेकिन पहाड़ी राज्यों में अब भी हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में अभी हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है।
पूर्वोत्तर भारत में 5 दिनों तक हल्की से भारी बारिश
पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। अरुणाचल प्रदेश, असम, सिक्किम और मेघालय में तेज बारिश के आसार हैं।
बिहार, पश्चिमी बंगाल समेत यहां भी पड़ेंगें बौछार
इसके साथ ही बिहार, गंगीय पश्चिमी बंगाल, झारखंड, ओडिशा में भी अभी कुछ दिनों बारिश की संभावना है। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बौछार पड़ने की संभावना है।
दक्षिण भारत के कई राज्यों में भी बारिश संभव
जबकि पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, गोवा, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
Daily Weather Briefing (Hindi) 27.08.2023#Imd #weather #ArunachalPradeshWeather #AssamWeather #rain #weatherupdate #weathertoday #meghalayaWeather #monsoon
YouTube : https://t.co/XmuNImnrSo
Facebook : https://t.co/SvseGIITyo@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/UKitSTTxXX— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 27, 2023
Weather Update Today निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Weather Update Today) की रिपोर्ट के मुताबिक आज सोमवार 28 अगस्त को कई इलाकों में हल्की से मध्यम तो कहीं तेज बारिश के आसार हैं।
- उत्तर प्रदेश, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत समेत की जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।
- मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, दक्षिणी गुजरात , ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़ में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं
- तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय तमिलनाडु, तेलंगाना, कोंकण, गोवा, लक्षद्वीप, अंडमान, निकोबार द्वीप समूह और पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों के कुछ हिस्सों में एक या दो जगहों पर मध्यम के साथ-साथ हल्की बारिश संभावना है।
https://www.youtube.com/watch?v=3ESRumbz9v0
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें