Weather Update Today 16 September : आज 16 सितंबर 2023 है और देश में मानसून अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचने लगा है और लौटते मानसून के कारण देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। अभी भी देश के कई जगहों पर छिटपुट तो कहीं मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो रही है।
इसी कड़ी में आज भी मौसम विभाग (IMD) के आज भी देश के कई जगहों पर हल्की से तेज बारिश का अनुमान जताया है। आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण भारत के कई जगहों पर हल्की से मध्यम और तेज बारिश के आसार हैं।
Daily Weather Briefing (Hindi) 15.09.2023#imd #weatherupdate #india #madhyapradesh #Gujarat #rajasthan #maharashtra #rain #heavyrainfall #monsoon #weatherupdate
YouTube : https://t.co/8Ys7n4dgcX
Facebook :https://t.co/oQ3cni52nS@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/17zkTDW8o9---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 15, 2023
मौसम एजेंसियों के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय एक्टिव हो गया है। यह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तक पहुंच चुका है। इसके साथ ही मॉनसून ट्रफ भी अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर मूव कर रहा है, इसके कारण दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाके में बारिश की संभावना है। एमआईडी के मुताबिक अगले तीन से चार दिनों तक दिल्ली और आसपास के इलाकों हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।
- पूर्वी राजस्थान, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी गुजरात, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है।
- उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
- दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम राजस्थान, सौराष्ट्र, कच्छ, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश की उम्मीद है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें