Weather Update: सावन आ गया है और इसी के साथ दिल्ली-NCR में भी मानसून मेहरबान होता दिख रहा है। सुबह से दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश हो रही है। पहाड़ हो या मैदानी इलाके हर जगह एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। बीते दिन मंगलवार को भी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में हल्की फुल्की बारिश हुई, जबकि कुछ हिस्सों में बादल छाए रहे और ठंडी हवाओं ने मौसम का मूड बदल दिया।
हालांकि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव कुछ राज्यों के लिए खतरा बनकर उभरा है, जिसके कारण राज्यों में भारी बारिश से जलभराव के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। वहीं दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यूपी समेत 10 राज्यों में आज बादल बरस सकते हैं। चलिए जानते हैं कि आज कहां-कहां होगी बारिश…
इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट में बताया गया है कि बुधवार को हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, यूपी, गोवा, मध्य प्रदेश, पंजाब, मध्य महाराष्ट्र व ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है। हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी और राजस्थान में 26 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है। राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि यहां पूरे सप्ताह रिमझिम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
Rainfall Warning: Punjab on 23rd-24th July 2024
---विज्ञापन---वर्षा की चेतावनी: 23-24th जुलाई 2024 को पंजाब में : #Punjab #weatherupdate #rainfallwarning@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/udIi01vExm
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 23, 2024
उत्तर प्रदेश में अगले 3-4 दिन होगी बरसात
IMD के अनुसार, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। अगले तीन-चार दिन तक कुछ जिलों में रिमझिम बारिश तो कहीं तेज बारिश हो सकती है। बारिश के साथ साथ कुछ जगहों पर बिजली भी गिर सकती है। बारिश के बाद तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी देखने को मिल सकती है।
Rainfall Warning: West Madhya Pradesh on 24th July 2024
वर्षा की चेतावनी: 24 जुलाई 2024 को पश्चिम मध्य प्रदेश में :#madhyapradesh #weatherupdate #rainfallwarning @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/IYtTTzLDDs
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 23, 2024
हिमाचल में बारिश का यलो अलर्ट जारी
अन्य राज्यों की तरह हिमाचल में भी IMD ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी करते हुए यलो अलर्ट जारी किया। कहा जा रहा है कि प्रदेश में 29 जुलाई तक मानसून एक्टिव रहेगा।