Weather Update Today : देश के तमाम हिस्सों में मॉनसून झमाझम बारिश हो रही है। पिछले कुछ दिनों से देश के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। इसके कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है और मौसम सुहवाना हो गया है। वहीं पहाड़ समेत कई मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश लोगों के आफत बन गई है। उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश कई तक लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड की खबरें लगातार सामने आ रही है। वहीं, मैदानी इलाकों में कई जगहों पर नदियां उफान पर है और बाढ़ के हालाद पैदा हो गए हैं। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।
आज भी लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झरखंड, ओडिसा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, समेत राज्यों में हल्की से भारी बारिश का अलर्ट है।
#WATCH | Heavy rain lashes parts of Ropar, Punjab; visuals from Chandigarh-Kiratpur highway pic.twitter.com/BZXwpaWsoI
— ANI (@ANI) July 10, 2023
---विज्ञापन---
इसके साथ ही ही मौसम विभाग ने आज कोंकण, गोवा, केरल और माहे में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार जताए हैं। मध्य प्रदेश और विदर्भ के अलग-अलग जगहों पर मुसलाधार बारिश हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड बारिश की संभावना है।
पश्चिम हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। साथ ही अगले तीन दिनों के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड, बिहार में भारी बारिश की संभावनाएं हैं। पश्चिम मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर आज भारी बारिश हो सकती है। तटीय कर्नाटक और केरल को अगले पांच दिनों तक बारिश से राहत के आसार नहीं हैं।
Moderate to heavy rainfall with thunderstorms likely in Himachal Pradesh today: IMD
Read @ANI Story | https://t.co/nAE5Nqhy2r#HimachalPradesh #rainfall #IMD pic.twitter.com/LCuNIGWqae
— ANI Digital (@ani_digital) July 10, 2023
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक आज जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश, गुजरात, दक्षिणपूर्व राजस्थान और कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
उत्तर पूर्व भारत, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, लद्दाख, आंतरिक महाराष्ट्र, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें