Weather Alert: देश में इन दिनों मानसून अपने दूसरे चरण में है और कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। इस बारिश की वजह से कई जगहों पर नदियां उफान पर है और बाढ़ के हालात बन गए हैं। इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने वाले दबाव वाले क्षेत्र के कारण ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड समेत कई पड़ोसी इलाकों में अगले दो से तीन दिन के तक बारिश जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में मछुआरों से 11 अगस्त तक समुद्र में न जाने की सलाह की गई है।
इसके साथ ही आज जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा और तेलंगाना में बारिश होने का पूर्वानुमान हैं।
मौसम विभाग ने, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा में आज और कल भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं मध्य प्रदेश और सौराष्ट्र में आज तेज बारिश की संभावना है। जबकि छत्तीसगढ़ और विदर्भ में भी अगले दो दिन भारी बारिश के आसार हैं। वहीं तेलंगाना, तटीय और उत्तरी कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में भी बारिश का अलर्ट है।
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण राजस्थान, गुजरात के कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश की संभावना है।