वक्फ कानून 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बड़ा दावा किया है। जहां एक ओर आप नेता प्रियंका कक्ड़ ने दावा किया है कि भाजपा केवल संपत्ति हथियाने के मकसद से ये बिल लेकर आई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अभी फिलहाल वक्फ प्रोपर्टी की बात हो रही है, लेकिन बाद में मंदिरों और गुरुद्ववारों की प्रोपर्टी भी हथियाई जाएगी। वहीं, दूसरी ओर बीजेपी के स्थापना दिवस पर ‘शिव संचार सेना’ के शुभारंभ के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि वक्फ के बाद अब बीजेपी की नजर ईसाई, जैन, बौद्ध और हिंदू मंदिरों की जमीनों पर है, जिन्हें उनके मित्र को सौंपा जाएगा। साथ ही ठाकरे ने बीजेपी को धार्मिक ढांचे को नुकसान न पहुंचाने की चेतावनी दी और भगवान राम की तरह व्यवहार करने की सलाह दी।
क्या कहा उद्धव ठाकरे ने?
उद्धव ठाकरे ने शिवसेना (यूबीटी) के आईटी और कम्युनिकेशन विंग ‘शिव संचार सेना’ के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। उद्धव ने कहा कि वक्फ कानून लागू करने के बाद बीजेपी की नजर अब ईसाई, जैन, बौद्ध और हिंदू मंदिरों की जमीनों पर है, जिन्हें उनके मित्र को सौंपा जाएगा। इन्हें किसी भी समुदाय से कोई प्रेम नहीं है। ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को अब राम जैसा व्यवहार करना चाहिए, ना कि देश के धार्मिक ढांचे को नुकसान पहुंचाना चाहिए। उद्धव ने ये टिप्पणी बीजेपी के 45वें स्थापना दिवस पर की। हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या विपक्षी दलों की तरह उनकी पार्टी भी वक्फ कानून को लेकर कोर्ट जाएगी तो उद्धव ठाकरे ने इससे इनकार कर दिया।
प्रभू श्रीराम ह्यांनी दाखवलेल्या सत्त्याच्या मार्गावर चालणे, हेच आमचे हिंदुत्व आहे! pic.twitter.com/hI7FIaBiws
— ShivSena – शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) April 6, 2025
---विज्ञापन---
संजय राउत ने भी बीजेपी पर किया हमला
शिव सेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी वक्फ कानून को लेकर बीजेपी पर हमला बोला। राउत ने आरोप लगाया है कि सारी वक्फ की जमीनों को बीजेपी उद्योगपति मित्रों को दे देगी। बीजेपी को गरीबों के हक के बारे में बोलने का कोई हक नहीं है। बीजेपी ने पिछले विधानसभा चुनाव में जितने पैसे खर्च किए हैं, उतना तो महाराष्ट्र का पूरा बजट था।
AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने बिल को बताया असंवैधानिक
वहीं, आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ ने वक्फ बिल को असंवैधानिक करार देते हुए कहा, ‘भाजपा इस विधेयक को जमीन हड़पने और अपने पूंजीपति मित्रों में बांटने के लिए लाई है।’ उन्होंने आगे कहा कि पहला अटैक भले ही वक्फ की प्रोपर्टी पर हुआ है, लेकिन ये इसी तरह गुरुद्वारों और मंदिरों की जमीन भी हड़प लेंगे। मुझे उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट जल्द ही इस ऐतिहासिक गलती को सुधारेगा। बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को अपनी मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार का कहना है कि यह कानून देश में मुस्लिम धार्मिक संपत्तियों से जुड़े मामलों में सुधार लाएगा।