Vistara Flight girl condition Critical: बेंगलुरु से दिल्ली विस्तारा की फ्लाइट में रविवार को जिस बच्ची की तबीयत खराब हुई थी, उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। फ्लाइट में बच्ची की अचानक सांसें रुक जाने के बाद विमान में मौजूद एम्स के पांच डॉक्टरों ने उसको तत्काल इलाज दिया था। विमान को नागपुर में लैंड कराने के बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
फ्लाइट में हुई थी तबीयत खराब
जानकारी के मुताबिक, रविवार को विस्तारा की फ्लाइट यूके 814 ने बेंगलुरु से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। इसी फ्लाइट में एक 14 महीने की बच्ची भी अपने माता पिता के साथ सवार थी। बताया गया है कि फ्लाइट जब नागपुर के आसपास पहुंची तो बच्ची की तबीयत खराब हो गई। उसकी सांसे बंद हो गईं। इसी फ्लाइट में एम्स के पांच डॉक्टरों का एक ग्रुप भी सवार था। इमरजेंसी कॉल को सुनते ही सभी पांचों डॉक्टर हरकत में आ गए।
On the night of 27th August, a medical situation occurred on Flight No. UK814 of Vistara Airlines. A 14-month-old baby was in unconscious state and experienced cardiac arrest. The co-passengers from medical background on board, promptly initiated life-saving measures by providing… pic.twitter.com/EK7GVcvzN5
— ANI (@ANI) August 28, 2023
---विज्ञापन---
नागपुर के अस्पताल में भर्ती है बच्ची
उन्होंने बच्ची को फ्लाइट में ही प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद फ्लाइट को नागपुर में लैंड कराया गया। जहां बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। नागपुर स्थित केआईएमएस-किंग्सवे अस्पताल के उप महाप्रबंधक (संचार) ऐजाज शमी ने एक बयान में कहा कि फ्लाइट में पांच डॉक्टरों ने तुरंत बच्चे को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी पुनर्जीवन) देकर उसके जीवन को बचाने की कोशिश की।
ये है बच्ची की हालत
उन्होंने बताया कि बच्ची अभी भी बेहोश है। उसकी हालत काफी गंभीर अवस्था में है। बच्ची को बचाने के लिए वेंटिलेटर और कई जीवन रक्षक दवाओं पर रखा गया है। फिलहाल बाल रोग विशेषज्ञों की निगरानी में बच्ची का इललाज चल रहा है। बच्ची के माता-पिता और परिवार के अन्य लोगों को भी नियमित तौर पर परामर्श दिया जा रहा है।