भारत को अपना 15वां उपराष्ट्रपति मिलने वाला है। 9 सितंबर को पद के लिए वोटिंग और मतगणना होगी। देर रात तक नए उपराष्ट्रपति की घोषणा हो जाएगी। चुनावी जंग में बीजेपी गठबंधन ने सीपी राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन ने सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। आंकडों के अनुसार, बीजेपी गठबंधन की जीत साफ है, लेकिन भी बीजेपी गठबंधन इसको लेकर ओवप कॉफिडेंस में नहीं है। एक प्रतियोगी के रूप में चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी रणनीति तैयार की है। सत्ता पक्ष की तरह से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव की कमान संभाल रहे हैं। 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू होगी। बीजेपी गठबंधन ने सांसदों को इकठ्ठा करने के लिए केंद्रीय मंत्रियों की 10 टीमें बनाई हैं। ये टीमें अलग अलग राज्यों के सांसदों को इकठ्ठा करेंगी। सुबह 8 बजे तक सभी टीम अपने आवास पर सांसदों को जुटाएंगी।
खबर अपडेट की जा रही है…