---विज्ञापन---

देश

उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के पास साफ बहुमत, फिर विपक्ष किसके दम पर कर रहा है जीत का दावा?

9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। एनडीए और महागठबंधन दोनों ने अपने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। 782 सांसदों में से करीब 400 सांसदों के समर्थन का दावा करने वाली एनडीए की जीत साफ दिख रही है, लेकिन महागठबंधन ने भी 6 सितंबर को अपनी जीत का 100 फीसदी दावा किया है। ऐसे में विपक्ष की क्या रणनीति हो सकती है?. आइए विस्तार से समझते हैं।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 7, 2025 18:15
9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव होंगे।

Vice Presidential Election: जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा ने देश की सियासत को हिला दिया था। उपराष्ट्रपति चुनाव वैसे तो सीधे जनता के माध्यम से नहीं होता लेकिन धनखड़ के इस्तीफ के बाद अचानक गायब हो जाना, इससे लोगों में उपराष्ट्रपति पद के लिए काफी रुचि बढ़ गई है। अब सभी की निगाहें अगले उपराष्ट्रपति पर हैं। देश में उपराष्ट्रपति चुनने की प्रक्रिया तेज हो गई है। 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन ने बी सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है। वैसे तो चुनाव में एनडीए की जीत तय मानी जा रही है, लेकिन महागठबंधन का आत्मविश्वास भी आसमान पर है। 6 सितंबर को विपक्ष से उम्मीदवार रेड्डी ने एक कार्यक्रम में 100 फीसदी जीत का दावा किया है। इसकी पीछे की वजह क्या कुछ सांसदों का रुख साफ नहीं होना माना जा रहा है, जिन्हें विपक्ष अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहा है। आइए विस्तार से समझते हैं।

उपराष्ट्रपति चुनाव में सांसदों का गणित?

वर्तमान में लोकसभा में 542 और राज्यसभा में 240 सांसद हैं, यानी संसद में कुल 782 सदस्य हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव में बहुमत के लिए 392 मतों की जरूरत है। एनडीए ने 405 सदस्यों के समर्थन दावा किया है। इसमें लोकसभा के 293 और राज्यसभा के 112 सदस्य हैं। वहीं विपक्ष की बात की जाए तो लोकसभा और राज्यसभा को मिलाकर 355 सांसदों के समर्थन का दावा है। विपक्ष बहुमत से महज 37 सांसद दूर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सत्ता पक्ष, विपक्ष और छोटे दलों के करीब 100 सांसद ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक उपराष्ट्रपति के लिए अपनी पसंद का पत्ता नहीं खोला है। माना जा रहा है कि कांग्रेस ऐसे 100 सांसदों में से अपना बहुमत पूरा करने की कोशिश करेगी। कांग्रेस का आत्मविश्वास से भरा दावा इशारा करता है कि कांग्रेस ऐसे सांसदों को अपने साथ जोड़ने में पूरी कोशिश में है।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने खाली किया बंगला, अब दिल्ली में इस फॉर्म हाउस में नया ठिकाना

रक्षामंत्री ने किया था निर्विरोध जीत का प्रयास

एनडीए ने जैसे ही सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार चुना था, वैसे ही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात उनके आवास पर गए थे। चर्चा थी कि एनडीए इस चुनाव को निर्विरोध जीतना चाहता था। हालांकि कांग्रेस ने सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाकर निर्विरोध की रणनीति को फेल कर दिया। अभी तक भारत में केवल 4 बार निर्विरोध उपराष्ट्रपति चुने गए हैं। साल 1952 से 1962 तक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन दो बार उपराष्ट्रपति के निर्विरोध बने। 1952 में जनाब शेख खादिर हुसैन के नामांकन वापस लेने पर राधाकृष्णन अकेले प्रत्याशी रह गए थे। इसके अलावा साल 1979 में पूर्व प्रधान न्यायाधीश मो. हिदायतुल्लाह निर्विरोध उपराष्ट्रपति चुने गए थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं: उप राष्ट्रपति पद के लिए 44 पर्चे हुए रद्द, सीवी राधाकृष्णन और रेड्डी ने फाइल किए थे 4-4 सेट

First published on: Sep 07, 2025 03:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.