---विज्ञापन---

देश

NDA के राधाकृष्णन को कड़ी टक्कर देंगे विपक्ष के उम्मीदवार, इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कही ये बात

Vice President Elections 2025: भारत में उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 को लेकर सियासत गरमा गई है। एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया, जबकि इंडिया गठबंधन ने बी. सुदर्शन रेड्डी को उतारा है। जानें विपक्षी नेताओं के बयान और उनके चुनावी समीकरण।

Author Written By: Namrata Mohanty Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Sep 8, 2025 12:28

Vice President Elections 2025: देश में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। एनडीए की ओर से उम्मीदवार बनाए गए सीपी राधाकृष्णन को विपक्ष की इंडिया गठबंधन ने कड़ी चुनौती देने का दावा किया है। विपक्ष ने बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है। 9 सितंबर, मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान किया जाएगा। यह मुकाबला सिर्फ एक औपचारिकता नहीं होगा बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और विपक्षी एकजुटता की ताकत को भी दिखाएगा। वैसे तो NDA उम्मीदवार की जीत पक्की मानी जा रही है लेकिन विपक्ष भी कड़ी टक्कर देने का दावा कर रहे हैं। जानें विपक्षी नेताओं का क्या कहना है।

विपक्ष के नेताओं की तैयारी पूरी, जानें कौन क्या बोला?

समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और इस चुनाव में सपा की ताकत सबको दिखाई देगी। राजीव राय ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने ऐसे उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला किया है जो इस पद के लिए सबसे उपयुक्त साबित होंगे। वे कहते हैं कुर्सी पर बैठने वाले उपयुक्त उम्मीदवार को ही कुर्सी पर बैठना चाहिए।

---विज्ञापन---

व्यक्ति विशेष का नहीं विचारधारा का चुनाव-DMK सांसद

डीएमके सांसद कनिमोझी ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर कहा है कि यह चुनाव बेहद जरूरी है क्योंकि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अहम हिस्सा है। उन्होंने साफ किया कि इसे बिना चुनौती दिए छोड़ना सही नहीं होगा चाहे एनडीए की तरफ से कोई भी उम्मीदवार क्यों न हो। वे कहती हैं कि हमें वोटों की गिनती का इंतजार करना चाहिए। यह कोई नाज़ुक स्थिति नहीं है।

---विज्ञापन---

संजय राउत बोले ये एक जटिल प्रक्रिया है

शिवसेना सांसद (यूबीटी) संजय राउत कहते हैं कि उपराष्ट्रपति चुनाव में सांसदों को वोट डालने होते हैं। ये एक मुश्किल प्रक्रिया होती है, कल प्रधानमंत्री भी मॉक कार्यक्रम में थे। आज भी वे सभी लोग मॉक सेशन का हिस्सा होंगे। संजय राउत कहते हैं कि उपराष्ट्रपति पद के लिए यह चुनाव संविधान की रक्षा के लिए, लोकतंत्र के लिए, राष्ट्रहित के लिए हो रहा है।

अंतरात्मा की आवाज पर वोटिंग- कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी

कांग्रेस के सांसद प्रमोद तिवारी कहते हैं कि सबसे पहले पीएम मोदी बताए कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को अपमानजनक तरीके के क्यों हटाया गया, उन्हें विदाई समारोह क्यों नहीं दिया गया है? बी सुदर्शन रेड्डी की जीत पर वे कहते हैं कि इस बार चुनाव अंतरात्मा की आवाज से होगा और उस आधार पर ही वोटिंग होगी।

CPI महासचिव बोले बी सुदर्शन रेड्डी पद के लिए योग्य

उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले सीपीआई महासचिव डी. राजा कहते हैं कि हम जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को पूरा समर्थन दे रहे हैं। वे पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार है और स्थिति के अनुसार, उन्हें पद पर बिठाना सही रहेगा। जस्टिस रेड्डी संविधान के प्रति समर्पण और संवैधानिक नैतिकता एवं मूल्यों को बनाए रखने के लिए जाना जाता है।

ये भी पढ़ें-GST रिफॉर्म्स को लेकर शशि थरूर का बयान कांग्रेस से अलग, जानें क्या बोले थे अध्यक्ष खड़गे?

First published on: Sep 08, 2025 12:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.