Vaishno Devi Yatra latest Update: मां वैष्णो देवी के दर्शनों को पहुंचे श्रद्धालुओं ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं, श्राइन बोर्ड के अधिकारियों को बाण गंगा के गेट पर भक्तों को मां वैष्णो का प्रसाद बांटा। श्रद्धालु ने कहा कि पहले हमें यह बताया गया था कि यात्रा आज से शुरू हो रही है, लेकिन जब हम यहां पहुंचे तो पता लगा यात्रा अभी शुरू नहीं होगी। वहीं आपको बता दें कि आज यात्रा बंद का 20वां दिन है। यात्रा 26 अगस्त से बंद है और खराब मौसम के चलते यात्रा अभी भी स्थगित की गई है। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि लोकल लोगों के लिए वैष्णो देवी का भवन खोला जाए, बाहर वालों के लिए चाहे एक महीना और यात्रा स्थगित रखें।
Shri Mata Vaishno Devi Yatra suspended for 20th day due to bad weather & landslide risk. Restoration on; locals & pilgrims hopeful of early resumption.@OfficialSMVDSB @dioreasi1 @DMReasi @airnewsalerts @diprjk
Video credit: @devjmu pic.twitter.com/zAc0xv9Itl---विज्ञापन---— Akashvani News Jammu (@radionews_jammu) September 14, 2025
क्या कहते हैं श्राइन बोर्ड के अधिकारी
अधिकारियों ने बताया कि वैष्णो देवी की यात्रा तभी फिर से शुरू होगी जब मौसम में सुधार होगा और मार्ग सुरक्षित घोषित हो जाएंगे। मौसम अनुकूल न होने के यात्रा को दोबारा के शुरू करने का रिस्क नहीं लेना चाहते। दरअसल, लैंड स्लाइड की घटना के बाद भी लगातार बारिश से वैष्णो देवी यात्रा रूट प्रभावित हुआ था, जिससे तीर्थयात्रियों के लिए आवाजाही असुरक्षित हो गई है।
#WATCH | Katra, J&K | Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board distributes 'prasad' to the devotees at the Banganga entrance gate as the Yatra has been closed till further orders
Earlier, the Shrine Board declared that the Yatra would resume from today, September 14, after it was… pic.twitter.com/aPGFzRWh1m---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 14, 2025
यात्रा स्थगित रहने से श्रद्धालुओं में निराशा
लंबे समय से यात्रा स्थगित रहने से श्रद्धालुओं में निराशा है, साथ ही यात्रा पर निर्भर स्थानीय कारोबारियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। श्राइन बोर्ड के अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। प्रशासन ने जनता और तीर्थयात्रियों से धैर्य बनाए रखने और अगली सूचना तक मंदिर की ओर अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। 19 दिनों बाद बहुप्रतीक्षित मां वैष्णो देवी यात्रा रविवार से शुरू होने वाली थी, मगर फिर से यात्रा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। यात्रा स्थगित होने के कारण पवित्र नगरी कटरा में माता के दर्शन करने के लिए पहुंच भक्त निराश हुए है।