Vaishno Devi News: पहलगाम अटैक के बाद से ही पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते और भी ज्यादा खराब हो गए। इसका असर माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा पर भी पड़ा। दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता के कारण एक सप्ताह तक हवाई यात्रा रोक दी गई थी। अच्छी खबर ये है कि अब एक बार फिर से कटरा से श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं बुधवार को से शुरू हो गईं। सीजफायर के बाद ये बड़ा कदम उठाया गया जो उन माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए अच्छी खबर है।
भारत-पाक तनाव की वजह से बंद हुई थीं हवाई सेवाएं
भारत-पाक तनाव के चलते कई ऐसे कदम उठाए गए थे जो सुरक्षा के नजरिए से जरूरी थे। इन्हीं में से एक था माता वैष्णो देवी की हवाई यात्रा को रोकना। दरअसल पाक के नापाक इरादे हर कोई जानता है ऐसे में लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर ये कदम उठाया गया था। हालांकि इससे आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: Boycott Turkey: तुर्की को पाकिस्तान से दोस्ती पड़ेगी महंगी, भारत में टर्किश ड्रामा का ट्रेंड होगा धीमा
सामान्य हुए हालात
जम्मू-कश्मीर के रियासी में मंगलवार से हालात सामान्य होते दिखाई दिए। बच्चे के स्कूल लौटे, लोग अपने काम पर लौटे और जनजीवन पहले जैसा हो गया। स्कूल शिक्षा निदेशालय, जम्मू ने बुधवार को ये ऐलान किया कि जम्मू-कश्मीर के कुछ सीमावर्ती इलाकों में 15 मई को स्कूल फिर से खुलेंगे। ऐसे में स्टुडेंट्स और उनके पेरेंट्स को राहत जरूर मिली है। भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता के मद्देनजर बंद किए गए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों के कई इलाकों के स्कूल कल फिर से खुलेंगे। अनिश्चितता के दौर के बाद स्कूल की गतिविधियों के फिर से शुरू होने से निवासियों को राहत मिली है, जो दिनचर्या में वापसी का संकेत है।
J-K: Helicopter services resume from Katra to Mata Vaishno Devi shrine
Read @ANI Story | https://t.co/ncBdTqiuag#Helicopterservices #MataVaishnoDevi #Katra pic.twitter.com/fRvZzUuiUU
— ANI Digital (@ani_digital) May 14, 2025
पहलगाम आतंकी हमला है एक बड़ा घाव
पहलगाम में हुआ आतंकी हमला देश के सीने पर एक बड़ा घाव है जिसका बदला तो ले लिया है लेकिन दर्द कम नहीं हो रहा।
आतंकी हमले में 26 मासूम लोगों की जान चली गई, महिलाएं विधवा हो गई, बच्चों के सिर से उनके पिता का साया उठ गया। ऑपरेशन सिंदूर उसी का बदला था जो पूरा हुआ। हालांकि अब हालात काबू में हैं और सीजफायर का पालन किया जा रहा है। ये भी तय है कि पाकिस्तान की एक गलती उसी के लिए आगे भारी पड़ सकती है क्योंकि भारत की सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि अब वो और नहीं सहेंगे।
यह भी पढ़ें: भारत से दुश्मनी तुर्की के लिए बनी मुसीबत, भारतीय टूरिस्टों की संख्या में आई कमी, हिलेगी अर्थव्यवस्था