---विज्ञापन---

देश

Earthquake: भारत समेत तीन देशों में भूकंप के झटके, उत्तराखंड के चमोली में 3.3 रही तीव्रता

Earthquake: शनिवार की सुबह-सुबह उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा, अफगानिस्तान और म्यांमार में भी भूकंप के तेज झटकों से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। चमोली में भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shabnaz Updated: Jul 19, 2025 06:55
Earthquake in Russia
रूस में 20 जुलाई को आए भूकंप के कारण सुनामी आई थी।

Earthquake: 19 जुलाई 2025 की सुबह कई देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारत में उत्तराखंड के चमोली में भूकंप का झटका लगा। इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई। NCS की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था। दूसरी तरफ नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि शनिवार को म्यांमार में 3.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी गहराई 105 किलोमीटर रही। वहीं, अफगानिस्तान में भी 4.2 तीव्रता वाले भूकंप से लोग सहम गए।

उत्तराखंड में लगा भूकंप का झटका

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने शनिवार तड़के उत्तराखंड के चमोली भूकंप की जानकारी दी। बताया गया कि जिले में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया। यह भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर रहा। इसके पहले उत्तराखंड में 8 जुलाई को भी भूकंप दर्ज किया गया था। उत्तरकाशी में आए इस भूकंप की तीव्रता 3.2 बताई गई। NCS ने बताया कि यह झटका दोपहर 1:07 बजे लगा था और इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: कितना खतरनाक है अलास्का में आया 7.3 की तीव्रता वाला भूकंप? भारत में आया तो क्या होगा

अफगानिस्तान में 4.2 तीव्रता का भूकंप

अफगानिस्तान में शनिवार तड़के दो भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहला झटका सुबह 1:26 मिनट पर महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 4.2 मापी रही। वहीं, दूसरा झटका 2 बजकर 11 मिनट के आसपास आया। 4.0 रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता मापी गई। हालांकि, यह पहले झटके से कुछ कम तीव्रता वाला था। लगातार दो बार भूकंप आने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

म्यांमार में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके

म्यांमार में भूकंप का झटका शनिवार तड़के 3 बजकर 26 मिनट पर आया। इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई। इसकी गहराई 105 किलोमीटर थी। यहां लगातार भूकंप के झटकों का ये दूसरा दिन है। इसके एक दिन पहले यानी शुक्रवार को भी म्यांमार में 4.8 तीव्रता वाले भूकंप का झटका महसूस किया गया था। इसकी गहराई 80 किलोमीटर थी।


ये भी पढ़ें: Earthquake in Chile: भूकंप से कांपी चिली की धरती, रिक्टर स्केल पर 5.7 रही तीव्रता

First published on: Jul 19, 2025 06:17 AM

संबंधित खबरें