---विज्ञापन---

Miss India न बन पाई पर बन गईं IAS, मिस उत्तराखंड तस्कीन खान की कहानी दिलचस्प

UPSC Topper Taskeen Khan Success Story: 2022 की सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) में 736वीं रैंक लाकर IAS ऑफिसर बनने वाली तस्कीन खान की कहानी बेहद दिलचस्प है। मिस उत्तराखंड के बाद मिस इंडिया बनने का ख्वाब देखने वाली तस्कीन IAS ऑफिसर कैसे बन गईं? आइए जानते हैं...

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Dec 7, 2024 11:04
Share :
IAS Taskeen Khan

IAS Taskeen Khan Success Story: मॉडलिंग और सिविल सर्वेंट, दोनों अपने आप में बिल्कुल अलग प्रोफेशन हैं। मॉडल बनने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में मॉडलिंग छोड़कर दिन-रात पढ़ाई करना और देश की सबसे मुश्किल परीक्षा पास करना आसान नहीं होता। मगर उत्तराखंड की तस्कीन खान ने इस कारनामे को कर दिखाया है। तस्कीन खान ने पहले मिस उत्तराखंड का खिताब जीता और फिर मिस इंडिया बनने का सपना देखा। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण तस्कीन अपना सपना पूरा न कर सकीं, मगर उन्होंने हार नहीं मानी और UPSC में 736वीं रैंक लाकर IAS ऑफिसर बन गईं।

मिस उत्तराखंड बनकर रचा इतिहास

तस्कीन खान को ब्यूटी विद ब्रेन कहना भी गलत नहीं होगा। तस्कीन बेशक पढ़ाई में एक ऐवरेज स्टूडेंट थीं, लेकिन मॉडल होने के साथ-साथ वो बास्केटबॉल चैंपियन और नेशनल लेवल की डिबेटर भी रह चुकी हैं। स्कूल के दिनों में ही तस्कीन ने एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और वो जीत गईं। यहीं से उनके सपनों को उड़ान मिली। 2016-17 में उन्होंने मिस देहरादून का खिताब जीता और फिर मिस उत्तराखंड बनकर सभी को हैरान कर दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- देश का सबसे युवा अरबपति! 19 की उम्र में शुरू की कंपनी; रिलायंस-अमूल भी क्लाइंट लिस्ट में शामिल

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Taskeen Khan (@taskeeenkhan)

टूट गया मिस इंडिया का सपना

तस्कीन के पिता ग्रुप डी के सरकारी कर्मचारी थे। कोरोना काल के बीच पिता का रिटायर हो गए और अक्सर बीमार रहने लगे। तस्कीन मिस इंडिया बनने का सपना देख रही थीं। मगर पिता की बीमारी और घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उन्होंने अपने सपनों की कुर्बानी दे दी। तस्कीन ने मिस इंडिया बनने का सपना जरूर छोड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।

ICU में भर्ती हुए पिता

तस्कीन के पिता आफताब खान न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का शिकार थे। वो ICU में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। इसी बीच तस्कीन ने बड़ा फैसला लिया और UPSC करने की ठानी। यह राह आसान नहीं थी। तस्कीन ने देहरादून से राजधानी दिल्ली का रुख किया। यहां उन्हें जामिया विश्वविद्यालय में UPSC की फ्री कोचिंग करने का मौका मिला। तस्कीन ने दिन-रात कड़ी मेहनत की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taskeen Khan (@taskeeenkhan)

2022 में IAS बनीं तस्कीन

UPSC के पहले तीन प्रयासों में तस्कीन असफल रहीं। उन्होंने लगातार तीन बार परीक्षा दी, लेकिन प्रीलिम्स भी पास न कर सकीं। तस्कीन ने हार नहीं मानी और डटी रहीं। चौथे प्रयास में तस्कीन ने न सिर्फ UPSC की परीक्षा पास की बल्कि 736 रैंक के साथ IAS ऑफिसर बन गईं।

यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: सेलेक्शन के मामले में इस शहर ने यूपी-बिहार को भी पछाड़ा, हर साल देता है सबसे ज्यादा IAS-IPS

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Dec 07, 2024 09:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें