UPSC CSE Mains Result 2023 Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से शुक्रवार को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम जारी किया गया। इस साल यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 15 से 24 सितंबर तक आयोजित की गई थी। 28 उम्मीदवारों का परिणाम अदालत में लंबित मामलों के कारण रोक दिया गया है।
परिणाम के बाद जहां कई चेहरों पर खुशी नजर आई तो कई अभ्यर्थी चयन न होने पर निराश हुए। हताश-निराश इन अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश में डीएसपी पद पर तैनात अंजलि कटारिया ने हौसला देने की कोशिश की है।
अंजलि कटारिया ने एक्स पर पोस्ट कर अपनी तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा- ”यूपीएससी 2023 का परिणाम आज शाम घोषित हो गया है। हमेशा की तरह कुछ अभ्यर्थी बहुत खुश होंगे, लेकिन ज्यादातर नहीं।” बड़े-बुजुर्गों की वो बात ‘खुशी हो तो कोई वादा मत करो और दुख हो तो कोई निर्णय मत लो’…मेरे भी अरमां पूरे 6 बार टूटे हैं, लेकिन फिर भी जिंदादिल हूं, आप भी रहोगे।”
कौन हैं अंजलि कटारिया?
अंजलि कटारिया के बायो के अनुसार वह उत्तर प्रदेश पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात हैं। वह उत्तर प्रदेश पीपीएस-2016 बैच की अधिकारी हैं। इससे पहले कटारिया इंडस्ट्रीज विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर रह चुकी हैं। उन्होंने आईआईटी मद्रास से बीएससी किया है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) की पढ़ाई की है। वह संस्कृत विद्वान और एथिकल हैकर भी हैं। फिलहाल अमरोहा में तैनात हैं।
#UPSCMains 2023 का परिणाम आज शाम घोषित हो गया है। हमेशा की तरह कुछ अभ्यर्थी बहुत खुश होंगे, लेकिन ज्यादातर नहीं
बड़े-बुजुर्गों की वो बात 'खुशी हो तो कोई वादा मत करो, और दुख हो तो कोई निर्णय मत लो'
मेरे भी अरमां पूरे 6 बार टूटे हैं लेकिन फिर भी जिंदादिल हूं, आप भी रहोगे✌🏼#UPSC pic.twitter.com/JplXAm7f8B
— Anjali Kataria, DSP 🇮🇳 (@AnjaliKataria19) December 8, 2023
खास बात यह है कि उन्होंने 6 बार यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा दी थी, लेकिन बार-बार फेल होने के बावजूद उनका हौसला नहीं टूटा। बार-बार कोशिश करने के बाद आखिरकार उन्हें सफलता हाथ लगी। वह अपने अनुभव के आधार पर अभ्यर्थियों को परीक्षा के टिप्स भी देती हैं। यूपीएससी के रिजल्ट क के बाद अंजलि कटारिया का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।
#UPSC | Union Public Service Commission (UPSC) declares Civil Services Exam (CSE) Main 2023 results
Check Results: https://t.co/B3s0xkf7BJ@upsc_official pic.twitter.com/PNhwaQpPeo
— DD News (@DDNewslive) December 8, 2023
2,500 से अधिक उम्मीदवारों ने पास की परीक्षा
बता दें कि यूपीएससी मेंस परीक्षा 2023 में करीब 13 लाख अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। इनमें से लगभग 15 हजार उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट हुए। यूपीएससी द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, लगभग 2,500 से अधिक उम्मीदवारों ने यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा 2023 पास की है। वे अब इंटरव्यू के लिए पात्र होंगे।
ग़म और खुशी में फर्क न महसूस हो जहाँ,
मैं दिल को उस मुक़ाम पे लाता चला गया…
~साहिर लुधियानवी #NewProfilePic pic.twitter.com/ymrFBINBHS— Anjali Kataria, DSP 🇮🇳 (@AnjaliKataria19) December 5, 2023
यूपीएएसी ने कहा है कि सभी उम्मीदवारों की अंकतालिकाएं अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों के भीतर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी। ये 30 दिनों तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगी। उपस्थित उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: CISCE Exam 2024 Time Table: ICSE Board Exam ने 10वीं और 12वीं का परीक्षा शेड्यूल किया जारी