---विज्ञापन---

आधार कार्ड से लेकर ITR-सिम कार्ड तक…कल से बदल जाएंगे 7 नियम, फायदे-नुकसान दोनों होंगे

Financial Rules Changing From 1 January: एक जनवरी से कई ऐसे नियम बदलने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा, जानिए क्या-क्या बदलेगा?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Dec 31, 2023 12:33
Share :
Financial Rules Changing From 1 January
Financial Rules Changing From 1 January

Financial Rules Changin From 1 January 2024: आज साल 2023 का आखिरी दिन है। कल एक जनवरी 2024 को साल-कैलेंडर के साथ-साथ बहुत कुछ बदल जाएगी। इन बदलावों का आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। कुछ लोगों को फायदे होंगे तो कुछ लोगों को परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं। यह बदलाव UPI के इस्तेमाल से लेकर सिम कार्ड खरीदने तक से जुड़े हैं। ITR-GST के नियम भी कल से बदल जाएंगे। नए साल में गैस सिलेंडर के दाम भी बदल जाएंगे। बीमा पॉलिसी के नियम बदलेंगे। पार्सल भेजना महंगा हो जाएगा। ITR भरने पर जुर्माने की व्यवस्था हो जाएगी। बैंक लॉकर का नियम भी बदलेगा। आइए इन बदलावों के बारे में विस्तार से जानते हैं…

UPI पेमेंट ID इनैक्टिव होगी अगर…

एक साल से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं की तो एक जनवरी से UPI पेमेंट ID इनैक्टिव हो जाएगी। एक जनवरी से नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) नए नियम लागू कर रही है। इसके तहत अगर आपने एक साल से UPI पेमेंट ID इस्तेमाल नहीं की है तो एक जनवरी को ID ब्लॉक हो जाएगी, चाहे गूगल-पे हो, फोन-पे या पेटीएम हो, इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

नया सिम डिजिटल KYC से मिलेगा

एक जनवरी से नया सिम खरीदने का नियम भी बदल जाएगी। अब नया सिम लेना आसान नहीं होगा, क्योंकि नया सिम खरीदने के लिए बायोमीट्रिक डिटेल देनी होगी। अब पेपर पर KYC नहीं होगी, बल्कि डिजिटल KYC अनिवार्य हो जाएगी।

आधार कार्ड अपडेशन के लिए शुल्क

एक जनवरी से आधार अपडेट कराने के लिए फीस देनी होगी। आधार कार्ड में किसी भी तरह का बदलाव कराएंगे तो 50 रुपये शुल्क देना होगा।

GMAIL अकाउंट का नियम बदलेगा

एक जनवरी से वे सभी जीमेल अकाउंट बंद हो जाएंगे, जो 2 या उससे ज्यादा साल से इस्तेमाल नहीं किए गए हैं।

बैंक लॉकर एग्रीमेंट लॉ बदल जाएगा

एक जनवरी से वह सभी बैंक लॉकर बंद हो जाएंगे, जो 31 दिसंबर तक रिन्यू नहीं कराए गए।

नॉमिनी अपडेट करना अनिवार्य होगा

एक जनवरी से वह सभी डीमैट अकाउंट बंद होने थे, जिनके नॉमिनी 31 दिसंबर तक अपडेट नहीं कराए गए, लेकिन बड़ी राहत देते हुए सेबी ने डीमैट अकाउंट में नॉमिनी जोड़ने की डेडलाइन बढ़ा दी है। अब नॉमिनी जोड़ने की समय सीमा 30 जून 2024 तक बढ़ गई है।

LPG सिलेंडर के दाम बदल सकते हैं

एक जनवरी को सिलेंडर के नए दाम तय हो सकते हैं। एक जनवरी से राजस्थान में सिलेंडर 450 रुपये में मिलेगा, लेकिन इसका फायदा सिर्फ उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा। वहीं पूरे देश के लिए एक जनवरी से घरेलू और कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बदल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Instagram यूजर्स नहीं दिखाना चाहते किसी को अपनी स्टोरी, ये 5 स्टेप्स फॉलो करके करें हाइड

ITR फाइलिंग में जुर्माना देना होगा

1 जनवरी से ITR फाइल करने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है। 31 दिसंबर ITR फाइल करने की आखिरी तारीख थी, लेकिन नहीं भरने पर एक जनवरी से जुर्माने के साथ रिटर्न भरना पड़ेगा। जुर्माना आय के अनुसार लगेगा।

इंश्योरेंस पॉलिसी की भाषा-फॉर्मेट बदलेगा

एक जनवरी से इंश्योरेंस पॉलिसी की भाषा और फॉर्मेट बदल जाएगा। अब कंपनियों को आसान भाषा में एक नये फॉर्मेट के साथ पॉलिसी के नियमों से ग्राहकों को अवगत कराना होगा।

महंगा हो जाएगा पार्सल भेजना

एक जनवरी से पार्सल भेजना महंगा हो जाएगा। ओवरसीज लॉजिस्टिक ब्रांड ब्लूडार्ट ने पार्सल भेजने की फीस में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है।

कारें खरीदना महंगा हो जाएगा

एक जनवरी से कई कार कंपनियां गाड़ियों के दाम बढ़ाने जा रही हैं। इससे नए साल में कार खरीदना महंगा हो सकता है। इनमें मारुति सुजुकी, ह्यूंडई, मर्सिडीज और ऑडी आदि कंपनियां शामिल हैं।

पासपोर्ट और वीजा के नियम बदलेंगे

जनवरी 2024 से पासपोर्ट और वीजा के कई नियम बदल जाएंगे। जैसे विदेश में पढ़ने वाले छात्रों को कोर्स पूरा होने से पहले वर्क वीजा के लिए अप्लाई करना होगा, यानी स्टूडेंट्स कोर्स पूरा होने तक वर्क वीजा पर स्विच नहीं कर पाएंगे।

रोजगार कानून और छुट्टी गिनने का तरीका बदलेगा

एक जनवरी से रोजगार कानून और छुट्टी गिनने का तरीका भी बदल जाएगा। इसका फायदा फैक्ट्रियों में काम करने वालों और मजदूरों को को होगा। जो कर्मचारी अलग-अलग घंटों में, शिफ्टों में काम करते हैं। साल के कुछ महीनों के लिए हायर किए जाते हैं, उन्हें एक नए तरीके से छुट्टी मिल पाएगी।

First published on: Dec 31, 2023 11:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें