---विज्ञापन---

देश

‘परिणाम विनम्रतापूर्वक स्वीकार’, उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद बी सुदर्शन रेड्डी की पहली प्रतिक्रिया

Delhi News: उपराष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद UPA उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी का पहला बयान सामने आया है। उन्होने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि ' मैं परिणाम को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं।'

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : sachin ahlawat Updated: Sep 9, 2025 21:09
Vice Presidential Election, Delhi News, Delhi Parliament, B Sudarshan Reddy, CP Radhakrishnan, PM Narendra Modi, Rahul Gandhi, उपराष्ट्रपति चुनाव, दिल्ली न्यूज, दिल्ली संसद, बी सुदर्शन रेड्डी, सीपी राधाकृष्णन, पीएम नरेन्द्र मोदी, राहुल गांधी
बी सुदर्शन रेड्डी

Delhi News: उपराष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद UPA उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी का पहला बयान सामने आया है। उन्होने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘ मैं परिणाम को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं।’

UPA उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी की प्रतिक्रिया

विपक्षी पार्टी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार न्यायमूर्ति बी सुदर्शन रेड्डी की चुनाव के बाद पहली प्रतक्रिया सामने आई है। उन्होने सोशल मीडिया पर लिखते हुए कहा कि “आज, सांसदों ने भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में अपना फैसला सुना दिया है। मैं अपने महान गणराज्य की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में अटूट विश्वास के साथ इस परिणाम को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं… हालांकि परिणाम मेरे पक्ष में नहीं है, फिर भी जिस व्यापक उद्देश्य को हम सामूहिक रूप से आगे बढ़ाना चाहते थे, वह कम नहीं हुआ है। वैचारिक संघर्ष और भी जोर-शोर से जारी है… मैं नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन को उनके कार्यकाल की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

---विज्ञापन---

15वें उपराष्ट्रपति पद का चुनाव

देश को मंगलवार को 15वें उपराष्ट्रपति मिल गया है। उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के सीपी राधाकृष्णन ने जीत हासिल की है। मंगलवार सुबह 10 बजे मतदान शुरू हो गया था और वोटिंग शाम 5 बजे तक चली। उसके बाद 6 बजे से मतगणना शुरू हुई और शाम लगभग 7.30 बजे चुनाव का परिणाम घोषित किया गया। मतदान नई दिल्ली में संसद भवन के कमरा नंबर F-101 (वसुधा) में हुआ। वहीं इस चुनाव में यूपीए के सुदर्शन रेड्डी को हार का सामना करना पड़ा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष को बड़ा झटका, क्रॉस वोटिंग और 15 इनवैलिड वोटों ने चौंकाया

First published on: Sep 09, 2025 08:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.