---विज्ञापन---

UP: सीएम योगी का बड़ा ऐलान- पेट्रोल-डीजल पर नहीं बढ़ेगा वैट

अशोक कुमार तिवारी, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि यूपी में पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं बढ़ेगा। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 मई को सदन को सूचित किया कि केंद्र द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 29, 2022 20:56
Share :
yogi adityanath
yogi adityanath

अशोक कुमार तिवारी, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि यूपी में पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं बढ़ेगा। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 मई को सदन को सूचित किया कि केंद्र द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद राज्य सरकार द्वारा डीजल और पेट्रोल पर लगाए गए वैट में क्रमशः 1.03 रुपये और 1.40 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है।

योगी का यह बयान सपा विधायक वीरेंद्र यादव द्वारा उठाए गए सवाल पर आया, जिन्होंने पूछा था कि क्या यूपी सरकार बढ़ती महंगाई के मद्देनजर ईंधन पर राज्य कर को कम करने के लिए कोई कदम उठाएगी। सीएम ने कहा कि 22 मई को पेट्रोल और डीजल का आधार मूल्य अपने आप कम हो गया जब केंद्र ने डीजल और पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः 8 रुपये और 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 29, 2022 08:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें