Today Weather Forecast: देशभर में मानसूनी बारिश कहर जारी है। कहीं बादल फट रहे हैं तो कहीं नदियां उफान पर हैं। ऐसे में मानसूनी बारिश लोगों के लिए आफत बनकर सामने आ रही है। वहीं राजधानी दिल्ली में सोमवार को पूरे दिन बादल छाए रहे। इस दौरान ठंडी हवाएं चलती रही इसलिए लोगों को उमस ने परेशान नहीं किया। कुछ जगहों को छोड़ दे तो पूरे दिल्ली-एनसीआर में कहीं पर भी बारिश नहीं हुई। ऐसे में आइये जानते हैं आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी दिल्ली में सोमवार को पूरे दिन ठंडी हवाएं चलती रही। मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है। वीकएंड तक दिल्ली के अधिकतम तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की माने तो अधिकतम तापमान गिरकर 31 डिग्री सेल्सियस पर आ सकता है।
D over NW Raj. moved WNWwards with a speed 30kmph during past 6 hrs & lay centered at 2330 hrs IST of ystday, over Pakistan & adj NW Raj. near lat 28.8°N & lon 72.0°E, about 150km WNW of Bikaner, 120km NNW of Phalodi (Raj), to move WNWwards & weaken into a WML during next 12 hrs. pic.twitter.com/83AbcBLF9B
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 5, 2024
---विज्ञापन---
उत्तराखंड में 17 हजार लोगों का रेस्क्यू
उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद लैंड स्लाइड और बाढ़ प्रभावित इलाकों से 17 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया है। अब प्रभावित इलाकों में प्रशासन पुल, बिजली के खंभे और कम्युनिकेशन लाइनों को ठीक करने में जुटा है। बाढ़ और लैंडस्लाइड के कारण 17 लोगों की मौत हो चुकी है। आईएमडी के अनुसार अगले 4-5 दिन में हालात और भी खराब हो सकते हैं। देहरादून और बागेश्वर में मंगलवार को भारी बारिश हो सकती है। वहीं उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल और टिहरी में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Rainfall Warning : East Rajasthan 05th- 08th and 09th August 2024
वर्षा की चेतावनी : 05th- 08th और 09th अगस्त 2024 को पूर्वी राजस्थान :#weatherupdate #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #Rajasthan @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/w8fkwtId8R
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 5, 2024
हिमाचल में 87 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में 6 से लेकर 8 अगस्त तक मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने की अपील की है। लैंडस्लाइड और बाढ़ के कारण 87 सड़कों को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही यूपी-बिहार में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा झारखंड में भी बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है। IMD ने 8 से 11 अगस्त कई जिलों में हल्की बारिश के आसार जताए हैं।
Rainfall Warning : Uttarakhand 06th,07th,09th and 10th August 2024
वर्षा की चेतावनी : 06th,07th,09th और 10thअगस्त 2024 को उत्तराखंड :#weatherupdate #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #Uttarakhand@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/fHtMVq3uln
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 5, 2024
ये भी पढ़ेंः 5 राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, दिल्ली NCR में कैसा रहेगा मौसम? जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट
राजस्थान-एमपी में बाढ़ जैसे हालात
राजस्थान में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की सक्रियता के चलते राजस्थान के टोंक, पाली और भीलवाड़ा जिलों में बीते 24 घंटों में अत्यधिक भारी बारिश रिकाॅर्ड की गई है। भारी बारिश के कारण टोंक, बालोतरा, जैसलमेर, नागौर और पाली में जिला कलेक्टरों ने 6 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। वहीं एमपी में बारिश से नदियां उफान पर हैं।
Rainfall Warning : Himachal Pradesh 07th August 2024
वर्षा की चेतावनी : 07th अगस्त 2024 को हिमाचल प्रदेश :#weatherupdate #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #HimachalPradesh @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/34qUjDEyBp
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 5, 2024
आज इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, बिहार, झारखंड और नाॅर्थ ईस्ट के राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं राजस्थान और उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR में दो दिनों तक नहीं बरसेंगे बादल, हिमाचल-उत्तराखंड में अलर्ट, जानें कहां-कहां होगी बारिश