Up Police detains three suspects from ayodhya: अयोध्या में उत्तर प्रदेश पुलिस ने आतंकी मंसूबों को नाकामयाब किया है। यहां यूपी पुलिस की आतंकवादी निरोधक दस्ते ने 3 संदिग्धों लोगो को पकड़ा है। वाहन जांच के दौरान तीनों को हिरासत में लिया गया। फिलहाल पुलिस पकड़े गए लोगों के प्रोफाइल के बारे में ज्यादा नहीं बता रही है। तीनों से पूछताछ कर उनके 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में होने का कारण पता लगाया जा रहा है।
UP: Anti-Terrorist Squad detains three suspects from Ayodhya
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/15Hqw0bNYg#AyodhyaRamTemple #UPATS #RamMandirPranPratishta pic.twitter.com/kQBKlI6m5A
— ANI Digital (@ani_digital) January 19, 2024
---विज्ञापन---
तीनों नहीं बता पाए अयोध्या में होने का कारण
उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि पूरे प्रदेश में आगामी श्री राम मंदिर समारोह के चलते विशेष जांच अभियान चल रहा है। इस बीच गुरुवार को उत्तर पुलिस का आतंकवादी निरोधक दस्ते की एक टीम अयोध्या में जांच कर रही थी। यहां तीन संदिग्ध मिलें, जिन्हें हिरासत में लेकर उनके अयोध्या में होने का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल प्राथमिक जांच में वह सहयोग नहीं कर रहे हैं। लेकिन उनसे पूछताछ कर उनके अयोध्या में होने का कारण और उनके पुलिस डोजेयर में उनका पुराना रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है।
पुलिस छावनी में तब्दील अयोध्या
जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह (RamMandirPranPratishta) के चलते अयोध्या में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। यहां पुलिस ने आधुनिक नाइट विजन डिवाइस और बड़ी संख्या में लगाए सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखे हुए है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार नाइट विजन कैमरा और ड्रोन से अयोध्या राम मंदिर परिसर के आसपास और अन्य क्षेत्रों में निगरानी की जा रही है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या सामान होने पर तुरंत आसपास मौजूद पुलिस टीम उसकी जांच पड़ताल करती है। पूरा अयोध्या पुलिस छावनी में तब्दील है। स्थानीय पुलिस के अलावा यहां अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।