Union Cabinet approved 8,800 Crore funding for Skill India: केंद्रीय कैबिनेट ने स्किल इंडिया प्रोग्राम के लिए 8,800 करोड़ के बजट को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि स्किल डेवेलपमेंट को प्रमोट करने के लिए यह फैसला लिया गया है। इससे युवाओं को काफी फायदा होगा और देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
स्किल इंडिया प्रोग्राम की 3 योजनाएं
बता दें कि स्किल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत 3 नई योजनाएं शुरू की गई हैं। पहली प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 (PMKVY 4.0), दूसरा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना (PM-NAPS) और तीसरा कौशल विकास के लिए जन शिक्षण संस्थान बनाना है।
यह भी पढ़ें- Delhi-NCR में सोने की कीमतों में आया उछाल, बाकी शहरों में क्या है ताजा भाव?
पीएम मोदी का मिशन
केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के लिए अवसर पैदा करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन है। इसलिए स्किल इंडिया प्रोग्राम के तहत 8,800 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 (PMKVY 4.0) का मुख्य फोकस स्किल्स को बढ़ावा देना है। इसके तहत युवाओं के लिए ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट मुहैया करवाया जाएगा। इस स्कीम के तहत युवाओं को शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग, अपस्किलिंग और रिस्किलिंग के अवसर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें- Repo Rate Cut: सुकन्या योजना और PPF में घटेंगी ब्याज दरें! लोगों को झटका
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना (PM-NAPS) के तहत इंडस्ट्री में वित्तीय प्रोत्साहन को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे स्कूल के बाद काम करने में युवाओं को परेशानी नहीं होगी और वो बेहतर अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। यह स्कीम मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस दोनों ही सेक्टर में मददगार होगी।
बढ़ेगा निर्यात
भारत का निर्यात क्षेत्र तेजी से विकास कर रहा है। वाणिज्य एंव उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि 2024-25 में रिकॉर्ड 800 अरब डॉलर का निर्यात होने की संभावना है। यह देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे संकेत हैं।
यह भी पढ़ें- शनि ग्रह को लेकर डराने वाली भविष्यवाणी! Rings of Saturn को लेकर ताजा अपडेट आया सामने