---विज्ञापन---

Budget 2024: छोटे कारोबारियों को बजट से क्या है उम्मीद? इस वर्ग के लिए हो सकता है बड़ा ऐलान

Union Budget 2024-25: बजट से सभी वर्ग के लोग अपने लिए उम्मीदें लगाए हैं। पूरे देश की निगाहें इसपर टिकी हुई हैं। उम्मीद है कि टैक्सपेयर्स को इसमें राहत मिलेगी।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Jan 29, 2024 18:43
Share :
Union Budget 2024-25

Union Budget 2024-25 Nirmala Sitharaman present in Parliament Session: एक फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी। वे छठीं बार बजट पेश करने की तैयारी में हैं। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट है। इसबार बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक चलेगा। चुनावी साल होने की वजह से कहा जा रहा है कि बजट आम मतदाताओं को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। हर वर्ग के लोगों को इससे कुछ न कुछ उम्मीदें हैं। इनकम टैक्स देने वालों को इसमें छूट की सीमा बढ़ने की उम्मीद है। महिला उद्यमियों को भी बजट से काफी उम्मीदें हैं। चुनावी साल होने की वजह से उम्मीद है कि सरकार हर वर्ग के लोगों को खुश करने की कोशिश करेगी।

अपना खुद का व्यवसाय कर रहे लोगों को भी इससे काफी उम्मीदें हैं। कई छोटे दुकानदार जो अपने व्यवसाय के भविष्य को लेकर चिंतित हैं वे बजट में राहत की उम्मीदें लगाए बैठे हैं। खुद का रोजगार करने वालों को उम्मीद है कि सरकार उनकी खुशी के लिए कुछ करेगी ताकि उनके परिवार को मदद मिले, और उन्हें बड़े ऑनलाइन स्टोर्स से प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिले। उन्हें सस्ते लोन की भी उम्मीद है। स्वरोजगाकर करने वालों को पेंशन की उम्मीद है, ताकि उनका घर ठीक से चल सके। वे प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना का फायदा भी चाहते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल ने छोड़ी कंपनी, इस्तीफा देने की वजह और अब क्या करेंगे?

---विज्ञापन---

इस वर्ग को भी हैं उम्मीदें

बजट से नौकरी करने वालों, किसानों, टैक्स देने वालों और युवाओं को भी उम्मीद है। वे अपने लिए किसी खास ऐलान की आस लगाए बैठे हैं। सैलरी क्लास टैक्स स्लैब बढ़ने की उम्मीद में है। वहीं रियल एस्टेट सेक्टर भी अपने लिए उम्मीद लगाए है। हालांकि बजट में किसी नए नीतिगत बदलाव की उम्मीद नहीं है। इस बाद की कम ही उम्मीद है कि कोई बड़ा ऐलान होगा। शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को भी इसबार बजट से खास उम्मीदें हैं।

ये भी पढ़ें-Today Weather: मौसम ने बदली करवट, दिल्ली-NCR में धूप खिलेगी या बरसेंगे बादल? जान लें मौसम का हाल

HISTORY

Edited By

Shubham Singh

First published on: Jan 28, 2024 11:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें