Turkey Syria Earthquake: अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर तुर्किये (तुर्की) और सीरिया खंडहर में तब्दील हो चुके हैं। यहां 6 फरवरी को आए प्रलयकारी भूकंप के बाद वहां हर तरफ तबाही के मंजर हैं। भूकंप से दोनों देशों में अब तक 21 हजार मौतें हो चुकी हैं, जबकि 60 हजार से अधिक लोग घायल हैं। सबसे अधिक 14 हजार 351 लोगों की जान तुर्किये में गई है।
दावा- तुर्किये में फिर आएगा भूकंप
इसी बीच तुर्किये के मालट्या में एक बार फिर 4.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है। यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीजमोलॉजिकल सेंटर ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। यह भी दावा किया गया है कि तुर्किये में एक बार फिर से 7 तीव्रता का भूकंप आ सकता है। इसका एपिसेंटर पश्चिमी तुर्किये की पोर्ट सिटी कैनाकले होगा। यहां सिस्मिक तरंगों में हलचल बढ़ी है।
#Earthquake 19 km SW of #Malatya (#Turkey) 27 min ago (local time 07:50:23). Updated map – Colored dots represent local shaking & damage level reported by eyewitnesses. Share your experience via:
📱https://t.co/LBaVNedgF9
🌐https://t.co/3lzZLRINXt pic.twitter.com/vK81d9YSaR— EMSC (@LastQuake) February 10, 2023
---विज्ञापन---
और पढ़िए –Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के इस शहर पर बरपाया कहर, एक घंटे में 17 बार किया हमला
इन दो देशों में मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही
देश मौत घायल
तुर्किये (तुर्की) 14,351 35 हजार
सीरिया 3,161 4 हजार
भारत की बचाव टीम कर रही मदद
तुर्किये और सीरिया की मदद की लिए भारत ने मदद भेजी है। एक और टीम में भी राहत-सामग्री लेकर जाने को तैयार है। NDRF ने मलबे में दबे कई लोगों को जिंदा निकाला है। भूकंप को आए चार दिन बीत चुके हैं, ऐसे में मलबे में दबे लोगों के जिंदा होने की उम्मीद अब काफी कम है।
6 फरवरी को तुर्किये में आए थे तीन भूकंप
सीरिया और तुर्किये में 6 फरवरी को भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए थे। पहला झटका सुबह चार बजे 7.8 तीव्रता का आया था। इसके बाद दूसरा 10 बजे 7.6 तीव्रता का और तीसरा दोपहर तीन बजे 6.0 तीव्रता का आया था। इसके बाद 4 से 5 तीव्रता के 243 झटके महसूस किए गए थे। वहीं, 7 फरवरी की सुबह तुर्किये में फिर से भूकंप आया था।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें